Wednesday, March 9, 2022

कैसे पहचाने की घर में बंधा नारियल या निम्बू नकारत्मक ऊर्जा दे रहा हैं?


कैसे पहचाने की घर में बंधा नारियल या निम्बू नकारत्मक ऊर्जा दे रहा हैं?


RESEARCH ARTICLE ON ENERGY VASTU SERIES-3 part 2

©विवेक


कल के लेख में आपने पढ़ा नारियल और निम्बू बांधने के विपरीत प्रभाव क्या हो सकते है, आज उसके आगे की कड़ी पढ़े। ध्यान रखे कल जैसे मैन स्पंज का उदाहरण दिया, जब वो क्षमता से अधिक सोखता है, तब वो leak करने लगता है, ऐसा ही नारियल और निम्बू के साथ होता है, जब उनकी अवधि या क्षमता समाप्त हो जाती है, तब वो नकारत्मक ऊर्जा leak करने लगता है। 


● हम सभी के अंदर कुदरत ने स्कैनिंग की शक्ति दी हुई है। मन को शांत रख के जहा आपने नारियल या निम्बू बांधे है, वहां जाए, महसूस करे आपके अंदर कैसे भाव आ रहे, शरीर मे कही कंपन महसूस हो रहा, या उस नारियल या निम्बू को शांत मन से देखे और देखने मे कैसा महसूस हो रहा, यदि आपको पहला विचार उसमे सही ऊर्जा का नही आ रहा तो आप उसे तुरंत हटा के विसर्जित कर दे, या किसी पेड़ के निचे रख दे। ध्यान रखें जो पहले विचार या भाव के प्रति होश रखना है।


● दूसरा लक्षण नारियल या निम्बू को अपने जिस कपड़े में बांधा हैं, उसको देखे, यदि वो फटा हुआ है, रंग उतरा या धागा निकला हुआ दिख रहा तो उसे तुरंत हटा दे। 


विश्वास माने हटाने के तुरंत बाद ही आप को शांति महसूस होने लगेगी।


क्या सावधानी रखें जब आप कोई भी उपाय करते है??


★ जैसा मैंने पहले बताया कि कोई भी बीमारी में दवाई की एक निश्चित अवधि होती है, वैसे ही हर उपाय की एक निश्वित समय सीमा होती है। ज़्यादा से ज़्यादा एक नारियल को आप एक वर्ष तक ही रखे, उसके बाद उसे विसर्जित कर दे। 


इसका एक अपवाद भी हैं, कुछ नारीयल शक्तिशाली स्थान द्वारा यदि दिए गए होते है, या आप उसपे पूजा करते है, वैसा नारियल पॉजिटिविटी को बढ़ाने वाला और बहुत सालो तक रखा जा सकता है। 


★ दीवाली पूजन का नारियल कलश के रूप में कई लोग साल भर रखते हैं, ध्यान रखे कलश का जल सूखते ही वो नारियल नेगेटिविटी देने लगता है। अच्छा होगा दीवाली पूजन के बाद उसे आप प्रसाद के रूप में ग्रहण कर ले।


एक व्यपारिक स्थल में हर साल वो इसी क्रम से चल रहे थे, हर दीवाली के नारियल को खाली बहुत बुरी अवस्था मे कही भी रख देते है, पूरी दुकान कि ऊर्जा बिगड़ी हुई थी, उसको हटाने के 6 महीने के बाद बहुत अच्छे परिणाम आने लगे।


★ काले कपड़े के नारियल कभी ना बांधे, ये सबसे खतरनाक नकारात्मक ऊर्जा का ट्रांसमीटर बन जाता है, आस पास की सारी नकारात्मक ऊर्जा को ये सोखने लगता है।


CASE STUDY


एक क्लाइंट के फैक्ट्री और घर मे उन्होंने ये बांध रखा था, किसी अघोरी के चक्कर मे, उस महाशय की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ चुकी थो, और फैक्ट्री बेचना चाह रहे थे वो नही बिक रही थी, मैंने स्कैनिंग करते टाइम देखते ही उसे हटाने कहा, उसे हटाते ही पूरा एरिया क्लियर हो गया। 2 दिन के अंदर चमत्कारिक रूप से उनका काम हो गया।


★ यदि आप दुकान में पानी मे निम्बू रखते है, तो डेली चेंज करे, क्योंकि ऊर्जा बहुत जल्द चेंज होती है।


(नोट- ये सारे आर्टिकल मेरे एनर्जी वास्तु की शोध के पार्ट है, यदि ये लेख आपको पसंद आया तो आप इसे मेरे नाम के साथ शेयर कर सकते हैं।)


पिछला लेख पढ़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक में जाये।


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2505866949433678&id=100000311931444


©विवेक

अनंत प्रेम

अनंत प्रज्ञा

क्या आपने भी घर मे नारियल, निम्बू बांध रखा है ???

क्या आपने भी घर मे नारियल, निम्बू बांध रखा है ???



पढ़े आज के लेख में पूरा विज्ञान ।

©विवेक शर्मा

एनर्जी वास्तु की घर स्कैनिंग में, सबसे ज़्यादा नेगेटिविटी का कारण लोगो के द्वारा किये टोटके के द्वारा ही मैंने देखी। उपाय के लिए लोग घर मे नारियल और निम्बू बांधते हैं, और यही नारियल और निम्बू बाद में नेगेटिविटी देने लगता है। हम सभी बहुत से उपाय की विधियां जानते है, लेकिन उस उपाय की उत्तर क्रिया से हम सभी अनभिज्ञ है।

जिस प्रकार बुखार आने पर हम दवाई एक निश्चित दिन की अवधि में लेते है, साल भर उसी को नही खाते, वैसे ही हर निश्चित उपाय के लिए बांधे गए नारियल और निम्बू के साथ होता है।

जैसे एक स्पंज एक निश्चित मात्रा में ही पानी सोखता है, उससे ज़्यादा होने से पानी उससे ज़्यादा होने से पानी गिरने लगता है, वैसा ही नारियल या निम्बू एक निश्चित मात्रा में और अवधि में नकारत्मक ऊर्जा को सोखते है, उसके बाद वो नकारात्मक ऊर्जा संप्रेषित करने लगते है।

क्यो होता है नारियल और निम्बू का प्रयोग??

नारियल और निम्बू का एनर्जी फील्ड मानव के एनर्जी फील्ड से शक्तिशाली और बड़ा होता है, जब उसमे किसी भी प्रकार की भावना डाली जाती है, तो वो उस ऊर्जा को संप्रेषित करने लगता है। इसकी एक निश्चित समय सीमा होती है, ये समय सीमा स्थान, और वहां की एनर्जी पर निर्भर करती हैं। नारियल 20 से 50 मीटर को रेज मे ऊर्जा संप्रेषित कर सकता है, और बहुत वर्षों तक ऊर्जा को रख सकता है, वैसा ही निम्बू के साथ भी है। 

कुछ Case studies आपके साथ शेयर कर रहा जिससे आप समझ पाएंगे विज्ञान को:

1- एक व्यापारी ने सम्पर्क किया था, की दूकान में बैठने का मन नही होता, दिन भर तनाव बढ़ जाता है, और ग्राहकों से हर दिन क्लेश होता है, मैन जब वीडियो स्कैनिंग की, तब पूरी दुकान में नकारत्मक ऊर्जा आ रही थी, जब मैंने दूसरे उपकरण से देखा तो पाया कि किसी वस्तु के कारण ये नेगेटिविटी थी, मै समझ गया कि ये किसी नारियल या निम्बू के कारण होंगी। जब मैंने उनसे बात की तब उन्होंने बताया की उनके बैठने की जगह में नारियल बंधा है, 5 साल से, जब दूकान चालू की थी तब से। मैंने उनसे वो उठवाया और सिंपल वास्तु हीलिंग की, ये बात 2 वर्ष पहले की है, आज उनका काम पहले से ज़्यादा बढ़ चुका है। और वो शुक्रगुजार है।

2- सबसे interesting case studies में ये है, एक जॉइंट फैमिली में 4 भाई के परिवार रहते है। जब मैंने सभी की और घर की स्कैनिंग की तो एक भाई के पूरे परिवार में एक जैसी नेगेटिविटी पाई गईं। और सिर्फ उन्हीं के कमरे में ये नेगेटिविटी थी, मैं समझ गया कि ये किसी वस्तु के कारण है। जब मैंने उनसे पूछा कि आपने अपने कमरे में कुछ रखा है, पहले तो याद उन्हें नही है, लेकिन स्कैनिंग में एक पॉइंट जब मैंने बताया तो वहा उन्हें एक नारीयल मिला, जो उनके पति को किसी मंदिर के पुजारी ने रखने कहा था। मैंने जब उसे हटाया पूरा कमरा और उन लोगो की सभी की एनर्जी चेंज हो गयी। सबसे मजे की बात इनका एक लड़का दूसरे बंगलोर में रहता है, जब नारियल के पहले और बाद में वीडियो स्कैनिंग की नारियल इस स्थान से हटते ही उस स्थान की नेगेटिविटी भी चली गयीं। Energetic chord का ये सबसे best उदाहरण है। आज वो परिवार काफी खुश है।

शेष अगले आर्टिकल में कल पढे... कल के पोस्ट में पढ़े।

• कैसे पहचाने की घर में बंधा नारियल या निम्बू नकारत्मक ऊर्जा दे रहा हैं?

• क्या सावधानी रखें जब आप कोई भी उपाय करते है ??

(नोट- ये सारे आर्टिकल मेरे एनर्जी वास्तु की शोध के पार्ट है, यदि ये लेख आपको पसंद आया तो आप इसे मेरे नाम के साथ शेयर कर सकते हैं।)

घर की ENERGY SCANNING के लिऐ संपर्क करें, 9937869363.





Monday, March 7, 2022

LAMA FERA WORKSHOP

 ♦️LAMA FERA♦️ 

 (With ENERGY VAASTU)

💫 TRANSFORMING LIVES 💫


Do you want to manifest your life as you want?

Do you want to transform your life and see the miraculous change within you?

Do you want to heal and help many people?

Do you want to connect with divine energies of Lord Buddha?


Upcoming workshop

HYDERABAD- 27th March 2022

DELHI- 24th April 2022

MUMBAI- 1st May 2022

AHEMDABAD- 8th May 2022

BANGLORE- 22nd May 2022

GUWAHATI- 28th May 2022

KOLKATA- 11th June 2022


After healing thousands of client and teaching 

650+ students we have developed advanced LAMAFERA with scientific tools.

Introducing first time, BANDH MOKSHAN KRIYA and VASTU BANDHAN MUKTI KRIYA and advanced and secret technique. 

 

What different you will learn in our workshop and what you can do after learning? Pls Check all the 21 point.


💫♦️ 1-After workshop you are able to detect energy of space, house, person in distant and live too. You are able to heal them.

( Live demonstration)


💫♦️ 2- You are able to detect the root cause of problem and check the main reason. You can detect every paranormal activity.


💫♦️ 3- You can remove the root cause by POWERFUL HEALING TECHNIC that we have developed.


💫♦️ 4- You will learn KALCHAKRA MEDITATION, that will clear all the deep rooted karmic pattern.


💫♦️ 5- You can do ENTITY and BLACK MAGIC clearing, and you can heal chronic disease.


💫♦️ 6- You can do manifestation with the daily practice of Lama fera by the advanced technic developed by us.


💫♦️ 7- You can do ANCESTRAL, SOUL and KARMIC healing.


💫♦️ 8- VASTU BANDHAN MUKTI KRIYA is the beauty of Lama fera. You are able to remove the negativity of a house and Balance the VASTU of house. You are able to remove GEO PATHETIC STRESS, you don't have to buy any neutrailser for it. You can heal factory, industry.

(Live demonstration)


💫♦️9- You can charge any crystal and programme it in 5 second, you don't have to buy diffrent Crystal. (Live demonstration)


💫♦️10- You can balance chakra in 20 second. (Live demonstration)


💫♦️11- You will learn SATIK KRIYA for emergency healing.


💫♦️12- You can clear any space in distant. (Live demonstration)


💫♦️13- You can balance all your planet. You can heal the negative kundli dosh from your birth chart. ( Live demonstration).


💫♦️14- You are able to Heal any relationship with Lama fera.


💫♦️15- You can heal court cases and diffrent life issues.


💫♦️16 - You will able to access akash by LAMA FERA.


💫♦️17 - You will learn world most simplest but powerful mindfulness meditation.


💫♦️18- You can spread the compassionate energy everywhere so that you are able to help many people.


💫♦️19- You will learn secret Siddhikaran process founded by me by the guidance of SHAMBHALLA master so that you are able to apply divine energy of LAMA FERA in your life.

💫♦️20- You will learn the secret Tibetan mantra that will help you to open wisdom channel and bring a inner transformation within you.


💫♦️21- Revealing one more secret, BANDH MOKHAN KRIYA to remove all kind of bondage.


BUDDHA IN ME GREETS THE BUDDHA IN YOU.



Vivek Sharma- 9937869363



Wednesday, March 2, 2022

PASHUPATASTRA KRIYA HEALING

PASHUPATASTRA KRIYA HEALING

              

The secret and one of the most powerful and advanced healing technique developed by me by the blessings of Lord Shiva, after thousands of case studies. 

PASHUPATASTRA KRIYA HEALING


Incurable diseases, unbearable physical and mental pain, obstacles coming in relationships, when other Remedies are not helping, then this Mahaprayog is definitely beneficial. This is an infallible experiment, which never goes waste. Pashupatastra Healing transmits the energy of Lord Shiva. The energy of Pashupatastra cuts off every obstacle in life. 


PASHUPATASTRA HAWAN


For overall well-being of your family this hawan can be done on your behalf on the auspicious occasion of Mahashivratri.


पाशुपतास्त्र क्रिया हीलिंग


असाध्य व्याधि, असहनीय शारीरिक और मानसिक पीड़ा, संबधो में आ रही बाधाएं, जब अन्य प्रयोगों से लाभ ना हो रहा हो, तब इस महाप्रयोग से ज़रूर लाभ होता है। ये एक अमोघ प्रयोग है, जो कभी खाली नही जाता। पाशुपतास्त्र हीलिंग भगवान शिव की ऊर्जा का संचरण करती हैं। जीवन की हर बाधा को पाशुपतास्त्र की उर्जा काट देती हैं।



पाशुपतास्त्र हवन


पूरे परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए अत्यंत प्रभावशाली ये हवन आप संकल्प लेकर करवा सकते है। 


इस महाशिवरात्रि भगवान पशुपति नाथ के प्राचीन उपचार विधि का लाभ उठायें। 


For more info whatspp or call on 

9937869363



Vivek

Infinite love

Infinite wisdom

क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना?

 क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना? क्या सच में भगवान राम ने की थी नवरात्रि की शुरूआत ? भागवत पुराण में शारदीय नवरात्र का महत्‍व बह...