Showing posts with label Holi muhurt 2023. Show all posts
Showing posts with label Holi muhurt 2023. Show all posts

Friday, March 3, 2023

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2023 Shubh Muhurat

 होलिका दहन का शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2023 Shubh Muhurat)


इस साल पूर्णिमा तिथि 6 मार्च और 7 मार्च दोनों दिन है. ऐसे में तमाम लोगों में इस बात को लेकर कन्‍फ्यूजन बना हुआ है कि आखिर होलिका दहन किस दिन करना चाहिए. यहां जानिए होलिका दहन का शुभ समय



इस बार होलिका दहन 07 मार्च को होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 मार्च को शाम 04 बजकर 17 मिनट पर होगी और इसका समापन 07 मार्च को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर होगी. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 07 मार्च, मंगलवार को शाम 06 बजकर 24 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. भद्रा काल का समय 06 मार्च को शाम 04 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगा और 07 मार्च को सुबह 05 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा।


इसके बाद 8 मार्च को रंगों की होली (Holi of Colours) खेली जाएगी. स्मृतिसार नामक शास्त्र के मुताबिक जिस वर्ष फाल्गुन की पूर्णिमा तिथि दो दिन के प्रदोष को स्पर्श करे, तब दूसरी पूर्णिमा यानी अगले दिन में होली जलाना चाहिए. इस बार भी पूर्णिमा तिथि 6 मार्च और 7 मार्च दोनों दिन प्रदोष काल को स्‍पर्श कर रही है, ऐसे में 7 मार्च को होलिका दहन करना शु


भ होगा.

क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना?

 क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना? क्या सच में भगवान राम ने की थी नवरात्रि की शुरूआत ? भागवत पुराण में शारदीय नवरात्र का महत्‍व बह...