MANTRA FOR PROTECTION AND SHIELDING

सभी दिव्यात्माओं को आत्मनमन, अनजाने भय और शक्ति से निपटने के लिए एक अद्भुत मंत्र आपके सामने प्रस्तुत कर रहा, उम्मीद है आप इसका लाभ उठाएंगे।


एक अचूक सुरक्षा कवच मन्त्र
Mantra for Protection and shielding
यह मन्त्र हमारी रक्षा करता है सभी दिशाओं से आने वाली संभावित नेगेटिव ऊर्जा(खतरों) से
जब भी किसी को अचानक किसी नेगेटिव एनर्जी यानि आत्मा, भूत प्रेत , शत्रु, अशुभ की संभावना अथवा जंगली जानवरों से खतरे का आभास हो तो इस मंत्र का लगातार जाप करने लग जाने से यह मन्त्र हमारी दसों दिशाओं में एक घेरा सा बना कर हमारी ओर आने वाली नेगेटिव एनर्जी के विरुद्ध लड़ने में हमारी सहायता करता हैं।

*मन्त्र:*
वज्रक्रोधाय महादन्ताय दशदिशो बंध बंध हूं फट्ट स्वाहा।।
Vajrakrodhaya Mahadantaya Dashdisho Bandh Bandh Hum Phatt Swaha
यह स्वयं में स्वयं सिद्ध मन्त्र है अतः जैसी स्थिति बतायी गयी है उस स्थिति में इसका निरंतर जाप आरम्भ कर देना चाहिए।
विवेक
अनंत प्रेम
अनंत प्रज्ञा

No comments:

Post a Comment

क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना?

 क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना? क्या सच में भगवान राम ने की थी नवरात्रि की शुरूआत ? भागवत पुराण में शारदीय नवरात्र का महत्‍व बह...