लक्ष्मी पूजन मुहूर्त
4th Nov 2021
प्रदोष काल के दौरान स्थिर लग्न में पूजन करना सर्वोत्तम माना गया है। इसके अलावा वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि लग्न में उदित हों, तब माता लक्ष्मी का पूजन किया जाना चाहिए।
लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त वृषभ लग्न- 06:10 PM से लेकर 08:06 PM तक
लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल मुहूर्त – 05:35 PM से 08: 10 PM तक
लक्ष्मी पूजा निशिता काल मुहूर्त – 11:38 PM से 12:30 AM तक
लक्ष्मी पूजा वृश्चिक लग्न- 7.00 AM से 9.17 AM
सिंह लग्न मुहूर्त- 12.29AM - से 2.40 AM ( 4-5th Nov 2021)
लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए, और धन के प्रवाह की निरंतरता
को बनाये रखने के लिए, करे इस महामालामंत्र का जाप। नित्य इस मंत्र का जाप, आपके जीवन की धन संबंधित सारी बाधाओं को दूर करेगा। इस माला मंत्र से कई मन्त्र हमने स्विच मंत्र सिरीज में शेयर किए है, और जिसके चमत्कारिक परिणाम हमने देखे है।
ॐ धनाय नम:
ॐ धनाय नमो नम:
ॐ लक्ष्मी नम:
ॐ लक्ष्मी नमो नम:
ॐ लक्ष्मी नारायण नम:
ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नम:।
ॐ नारायण नम:
ॐ नारायण नमो नम:
ॐ प्राप्ताय नम:
ॐ प्राप्ताय नमो नम:
महाशक्ति रेडिएंस
विवेक
अनंत प्रेम
अनंत प्रज्ञा