Sunday, April 10, 2022

Vijay Rath

 विजय रथ



जीवन सुंदर अवसर है। भिन्न दृष्टि में जीवन को संघर्ष भी कहा जाता है। इस दृष्टिकोण में संसार शत्रु है। बेशक हमारे और संसार के बीच तमाम अन्तर्विरोध भी हैं लेकिन संसार को युद्ध क्षेत्र मानने वाले ‘विजय के सूत्र’ खोजा ही करते हैं। जीवन युद्ध में अनेक शत्रु हैं। आमने-सामने की लड़ाई युद्ध कहलाती है। शत्रु हम सबको क्षति पहुंचाते हैं। इस तरह क्षति पहुंचाने वाली सारी शक्तियां भी शत्रु हैं। पतंजलि ने योगसूत्रों में चित्तवृत्तियों को भी ऐसा ही बताया है। उन्होंने उनकी संख्या पांच बताई है। युद्ध या संघर्ष में विजय की इच्छा स्वाभाविक है। 


प्राचीन युद्धों में रथ एक आवश्यक उपकरण रहा है। रथ सवार योद्धा रथी थे और रथहीन योद्धा विरथी। श्रीराम के पास रथ नहीं था। रावण रथ पर सवार था। श्रीराम को रथविहीन देखकर सहयोगी विभीषण व्यथित हुए।


'बोले नाथ न रथ नहिं तन पद त्राना,

केहि विधि जितब वीर बलवाना।"


न रथ, न कवच और न पैरों में जूते तो आप रावण जैसे वीर को कैसे जीतेंगे?  


श्रीराम बताते हैं लेकिन विजय दिलाने वाला रथ लोहे का उपकरण मात्र नहीं होता


‘सुनहु सखा कह कृपा निधाना,

जेंहि जय होई सो स्वयंदन आना।’ 


यहां जिताऊ रथ दूसरा है। यह रथ मजेदार जिज्ञासा है। 



★ जीवन-रण के विजय-रथ में शौर्य और धैर्य रुपी दो पहिये होते हैं| 


• पथ की विषमता को देखकर बिना घबराये हुए आगे लेके चलते जाना शौर्य से संभव है। निरंतर इन विषमताओं के गड्ढों से टकराते हुए भी चलते जाना धैर्य से संभव है| इन दोनों के बीच रथ के पहियों की तरह संतुलन भी आवश्यक है, जितना अधिक शौर्य वाला पथ आप चुनेंगे, उतना ही धैर्य भी आपको रखना होगा!


★ सत्य और शील का ध्वज है। 


• रणभूमि में रथ पर सवार रथी की पहचान के लिए रथ पर ध्वज होता है, सत्य और शील ही विजय रथ की पहचान होती हैं।



★ शक्ति, विवेक, दम और परहित इस रथ के चार घोड़े हैं।



• जीवन के रण में विजय दिलाने वाले इस रथ के चार घोड़े हैं: बल, विवेक, दम और परहित यानी दूसरों की भलाई करना|


बल केवल शारीरिक ही नहीं, अपितु मानसिक भी होना चाहिए| विज्ञान में बल की परिभाषा है: जो चलते को रोक दे, गति या दिशा बदल दे, रुके को चला दे वही बल है| स्वयं इस परिभाषा से विचार कीजिये कि भगवान राम के विजय रथ का यह घोड़ा जीवन-रथ को किस प्रकार खींचता है!


विवेक का अर्थ है किसी भी बात के अलग अलग पक्षों को समझ पाना। विवेक की सहायता से ही हम जीवन  में कोई भी निर्णय ठीक प्रकार से ले सकते हैं| विवेक की नुकीली सुई से सूक्ष्म विवेचना के द्वारा ही व्यक्ति व समाज के चरित्र के शिल्प को सुन्दरता से गढ़ा जा सकता है| राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी भी अपनी कालजयी कृति रश्मिरथी में कहते हैं : “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है|” इतिहास साक्षी है कि जब-जब लोग विवेक के बजाय भावनाओं से काम लेने लगते हैं, विनाश के सिवा कुछ हाथ नहीं 


दम को कई बार बल का पर्यायवाची समझा जाता है, परन्तु इसका अर्थ थोड़ा अलग है। दम किसी भी परिस्थिति में दृढ़ता पूर्वक खड़े रहने का गुण है  बलवान होने पर भी व्यक्ति में अगर दम ना हो तो वह ज़रा सी भी विकट परिस्थिति में भाग खड़ा होगा| दिनकर जी ने भी अपनी महान कृति कुरुक्षेत्र में कहा है “जीवन उनका नहीं युधिष्ठिर जो उससे डरते हैं, यह उनका जो चरण रोप निर्भय होकर लड़ते हैं|”


अगर कोई महान लक्ष्य ना हो तो बाकी तीन घोड़े आपको कहीं भी नहीं ले जायेंगे! परहित का घोड़ा वास्तव में प्रेरणा का स्रोत है। लक्ष्य सिर्फ अपने तक सीमित रखना एक बहुत मामूली लक्ष्य है, स्वयं के लिए आप कितना ही कर सकते हैं, अपनी क्षमताओं को कितना ही विकसित सकते हैं? पर यदि आपने जीवन में दूसरों की सहायता का लक्ष्य साध रखा है, तो आप परहित के चौथे घोड़े से अपनी सीमाओं को निरंतर चुनौती देते हुए अपने बाकी तीन घोड़ों बल, विवेक और दम को भी पुष्ट बनायेंगे| इससे आपके स्वयं के सामर्थ्य में भी वृद्धि होगी और कुछ भी आपके लिए असंभव नहीं रहेगा।


★ ईश भजन सारथी है।


ईश भजन”का अर्थ है अपने आदर्शों को सदा अपने दिमाग में दोहराते हुए स्मरण रखना है| अपने आदर्शों की दृष्टि से ही इस रथ को कुशलतापूर्वक चलाया जा सकता है|


★ बिरति यानी वैराग्य चर्म यानी ढाल है| वैराग्य की ढाल मोह से हमारी रक्षा करती है| जीवन में कई गलत निर्णय मोह के कारण लिए जाते हैं| मोह हमें अपनी सीमाओं को लांघने से भी वंचित रखता है| स्वयं विचार करें की दैनिक जीवन में आपकी कितनी सारी चिन्ताएं मोह के कारण हैं!



★ संतोष कृपाण यानी तलवार है जो कि अति महत्त्वाकांक्षा को काटती है| जीवन में अगर संतोष न हो तो पल प्रतिपल और अधिक पा लेने की चिंता में बीतता है| अति महत्त्वाकांक्षा बड़े से बड़े शक्तिशाली लोगों को भी घुटनों पर ला सकती है| इसलिए संतोष की तलवार से अति महत्त्वाकांक्षा को काटते रहें|


संचय यानी कंजूसी के शत्रु के संहार के लिए दान रुपी परशु या फरसा है| कंजूसी मोह और आकर्षण से जन्म लेती है|दान के फरसे से कंजूसी को काटते रहने से धन-संपत्ति के मोह और आकर्षण से मुक्ति मिलती है, और आप स्वयं विचार कीजिये कि धन की चिंता ना हो तो जीवन कितना सुगम होगा 


★ बुद्धि प्रचण्ड शक्ति है और विज्ञान कठोर धनुष है 

ढाल, तलवार और फरसा पास के हथियार हैं, जिन्हें शस्त्र कहते हैं। इनसे पास स्थित शत्रुओं से लोहा लिया जा सकता है। अपने अन्दर के मोह, महत्त्वाकांक्षा और कंजूसी के लिए यह शस्त्र उपयुक्त हैं। पर दूर के शत्रुओं के लिए जिन हथियारों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें अस्त्र कहते हैं। शक्ति ऐसा ही एक दिव्यास्त्र है: भगवान राम बुद्धि को दिव्यास्त्र बताते हैं और विज्ञान को दिव्यास्त्रों को चलाने वाला मज़बूत धनुष। यहाँ विज्ञान शब्द का प्रयोग बहुत महत्त्वपूर्ण है।



★ निर्मल अविचल मन तरकश है। एकाग्र चित्त, यम नियम बाण हैं।



अमल अचल मन त्रोण यानी तरकश के सामान है| तरकश में कई तीर रहते हैं| इसी प्रकार दिन-प्रतिदिन के जीवन रुपी युद्ध में बने रहने के लिए हमें अमल अचल मस्तिष्क चाहिए| विचारों में स्पष्टता और ईर्ष्या, क्रोध, घृणा आदि किसी भी प्रकार की दुर्भावना से मुक्त रहने वाला मस्तिष्क अमल है| सभी प्रकार के भटकावों से बचकर एकाग्र रहने वाला मन अचल है| निरंतर अभ्यास से अमल अचल मन प्राप्त किया जा सकता है| ऐसे मन में किस प्रकार के शिलीमुख यानी तीर रहते हैं? 


भगवान राम सम, यम और नियम को तीर बताते हैं|सम यानी दुःख सुख में सामान भाव रखना, यम और नियम महर्षि पतंजलि अष्टांग योग के दो अंग हैं।यम के अंतर्गत पांच सामजिक कर्त्तव्य आते हैं: अहिंसा (शब्दों, विचारों और कर्मों में ), सत्य, अस्तेय (चोरी न करना), ब्रह्मचर्य (इन्द्रिय के सुखों में संयम रखना) और अपरिग्रह (किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा  इकठ्ठा न करना)। नियम के अंतर्गत पांच व्यक्तिगत कर्त्तव्य आते हैं: शौच (शरीर और मन को साफ़ रखना) , संतोष, तप (स्वयं अपने अनुशासन में रहना), स्वाध्याय (खुद से अध्ययन करके अपनी समझ का विस्तार करना) और ईश्वर-प्रणिधान (अपने आदर्शों को ध्यान में रखना)। यम और नियम दैनिक जीवन के रण में अक्सर प्रयोग में आते हैं, इसलिए तरकश के तीरों से इनकी तुलना की गयी है।




★ गुरुजनों और विप्र यानी ज्ञानी लोगों के प्रति सम्मान रखना कवच है।


•जीवन की सभी समस्याओं का समाधान एक ही व्यक्ति के पास होना संभव नहीं है| इसलिए यह आवश्यक है कि दूसरों से सीखा जाये| यदि ज्ञानी लोगों के प्रति हमारा सम्मान बना रहेगा तो उनकी सहायता से जीवन में हमारे ऊपर होने वाले प्रहार सहन करने के लिए हम अधिक उपयुक्त बनेंगे|


ऐसे महान रथ का वर्णन करके भगवान राम कहते हैं कि इसके सामान जीवन में विजय पाने का कोई और उपाय नहीं है| जो कोई भी ऐसे महान रथ पर सवार होता है, उसके जीतने के लिए कहीं भी कोई भी शत्रु बचता ही नहीं है!


रामचरित मानस लंका काण्ड में वर्णित यह विजय रथ भारतीय जीवन मूल्यों का दर्शन दिग्दर्शन है। विजय पर्व के उल्लास में इसकी अनुभूति हमारे मन को प्रगाढ़ सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ती है। 


इस राम नवमी में, उपरोक्त सारे गुण आपके जीवन मे परिलक्षित हो, यही कामना है।


विवेक

अनंत प्रेम

अनंत प्रज्ञा

Wednesday, March 9, 2022

कैसे पहचाने की घर में बंधा नारियल या निम्बू नकारत्मक ऊर्जा दे रहा हैं?


कैसे पहचाने की घर में बंधा नारियल या निम्बू नकारत्मक ऊर्जा दे रहा हैं?


RESEARCH ARTICLE ON ENERGY VASTU SERIES-3 part 2

©विवेक


कल के लेख में आपने पढ़ा नारियल और निम्बू बांधने के विपरीत प्रभाव क्या हो सकते है, आज उसके आगे की कड़ी पढ़े। ध्यान रखे कल जैसे मैन स्पंज का उदाहरण दिया, जब वो क्षमता से अधिक सोखता है, तब वो leak करने लगता है, ऐसा ही नारियल और निम्बू के साथ होता है, जब उनकी अवधि या क्षमता समाप्त हो जाती है, तब वो नकारत्मक ऊर्जा leak करने लगता है। 


● हम सभी के अंदर कुदरत ने स्कैनिंग की शक्ति दी हुई है। मन को शांत रख के जहा आपने नारियल या निम्बू बांधे है, वहां जाए, महसूस करे आपके अंदर कैसे भाव आ रहे, शरीर मे कही कंपन महसूस हो रहा, या उस नारियल या निम्बू को शांत मन से देखे और देखने मे कैसा महसूस हो रहा, यदि आपको पहला विचार उसमे सही ऊर्जा का नही आ रहा तो आप उसे तुरंत हटा के विसर्जित कर दे, या किसी पेड़ के निचे रख दे। ध्यान रखें जो पहले विचार या भाव के प्रति होश रखना है।


● दूसरा लक्षण नारियल या निम्बू को अपने जिस कपड़े में बांधा हैं, उसको देखे, यदि वो फटा हुआ है, रंग उतरा या धागा निकला हुआ दिख रहा तो उसे तुरंत हटा दे। 


विश्वास माने हटाने के तुरंत बाद ही आप को शांति महसूस होने लगेगी।


क्या सावधानी रखें जब आप कोई भी उपाय करते है??


★ जैसा मैंने पहले बताया कि कोई भी बीमारी में दवाई की एक निश्चित अवधि होती है, वैसे ही हर उपाय की एक निश्वित समय सीमा होती है। ज़्यादा से ज़्यादा एक नारियल को आप एक वर्ष तक ही रखे, उसके बाद उसे विसर्जित कर दे। 


इसका एक अपवाद भी हैं, कुछ नारीयल शक्तिशाली स्थान द्वारा यदि दिए गए होते है, या आप उसपे पूजा करते है, वैसा नारियल पॉजिटिविटी को बढ़ाने वाला और बहुत सालो तक रखा जा सकता है। 


★ दीवाली पूजन का नारियल कलश के रूप में कई लोग साल भर रखते हैं, ध्यान रखे कलश का जल सूखते ही वो नारियल नेगेटिविटी देने लगता है। अच्छा होगा दीवाली पूजन के बाद उसे आप प्रसाद के रूप में ग्रहण कर ले।


एक व्यपारिक स्थल में हर साल वो इसी क्रम से चल रहे थे, हर दीवाली के नारियल को खाली बहुत बुरी अवस्था मे कही भी रख देते है, पूरी दुकान कि ऊर्जा बिगड़ी हुई थी, उसको हटाने के 6 महीने के बाद बहुत अच्छे परिणाम आने लगे।


★ काले कपड़े के नारियल कभी ना बांधे, ये सबसे खतरनाक नकारात्मक ऊर्जा का ट्रांसमीटर बन जाता है, आस पास की सारी नकारात्मक ऊर्जा को ये सोखने लगता है।


CASE STUDY


एक क्लाइंट के फैक्ट्री और घर मे उन्होंने ये बांध रखा था, किसी अघोरी के चक्कर मे, उस महाशय की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ चुकी थो, और फैक्ट्री बेचना चाह रहे थे वो नही बिक रही थी, मैंने स्कैनिंग करते टाइम देखते ही उसे हटाने कहा, उसे हटाते ही पूरा एरिया क्लियर हो गया। 2 दिन के अंदर चमत्कारिक रूप से उनका काम हो गया।


★ यदि आप दुकान में पानी मे निम्बू रखते है, तो डेली चेंज करे, क्योंकि ऊर्जा बहुत जल्द चेंज होती है।


(नोट- ये सारे आर्टिकल मेरे एनर्जी वास्तु की शोध के पार्ट है, यदि ये लेख आपको पसंद आया तो आप इसे मेरे नाम के साथ शेयर कर सकते हैं।)


पिछला लेख पढ़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक में जाये।


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2505866949433678&id=100000311931444


©विवेक

अनंत प्रेम

अनंत प्रज्ञा

क्या आपने भी घर मे नारियल, निम्बू बांध रखा है ???

क्या आपने भी घर मे नारियल, निम्बू बांध रखा है ???



पढ़े आज के लेख में पूरा विज्ञान ।

©विवेक शर्मा

एनर्जी वास्तु की घर स्कैनिंग में, सबसे ज़्यादा नेगेटिविटी का कारण लोगो के द्वारा किये टोटके के द्वारा ही मैंने देखी। उपाय के लिए लोग घर मे नारियल और निम्बू बांधते हैं, और यही नारियल और निम्बू बाद में नेगेटिविटी देने लगता है। हम सभी बहुत से उपाय की विधियां जानते है, लेकिन उस उपाय की उत्तर क्रिया से हम सभी अनभिज्ञ है।

जिस प्रकार बुखार आने पर हम दवाई एक निश्चित दिन की अवधि में लेते है, साल भर उसी को नही खाते, वैसे ही हर निश्चित उपाय के लिए बांधे गए नारियल और निम्बू के साथ होता है।

जैसे एक स्पंज एक निश्चित मात्रा में ही पानी सोखता है, उससे ज़्यादा होने से पानी उससे ज़्यादा होने से पानी गिरने लगता है, वैसा ही नारियल या निम्बू एक निश्चित मात्रा में और अवधि में नकारत्मक ऊर्जा को सोखते है, उसके बाद वो नकारात्मक ऊर्जा संप्रेषित करने लगते है।

क्यो होता है नारियल और निम्बू का प्रयोग??

नारियल और निम्बू का एनर्जी फील्ड मानव के एनर्जी फील्ड से शक्तिशाली और बड़ा होता है, जब उसमे किसी भी प्रकार की भावना डाली जाती है, तो वो उस ऊर्जा को संप्रेषित करने लगता है। इसकी एक निश्चित समय सीमा होती है, ये समय सीमा स्थान, और वहां की एनर्जी पर निर्भर करती हैं। नारियल 20 से 50 मीटर को रेज मे ऊर्जा संप्रेषित कर सकता है, और बहुत वर्षों तक ऊर्जा को रख सकता है, वैसा ही निम्बू के साथ भी है। 

कुछ Case studies आपके साथ शेयर कर रहा जिससे आप समझ पाएंगे विज्ञान को:

1- एक व्यापारी ने सम्पर्क किया था, की दूकान में बैठने का मन नही होता, दिन भर तनाव बढ़ जाता है, और ग्राहकों से हर दिन क्लेश होता है, मैन जब वीडियो स्कैनिंग की, तब पूरी दुकान में नकारत्मक ऊर्जा आ रही थी, जब मैंने दूसरे उपकरण से देखा तो पाया कि किसी वस्तु के कारण ये नेगेटिविटी थी, मै समझ गया कि ये किसी नारियल या निम्बू के कारण होंगी। जब मैंने उनसे बात की तब उन्होंने बताया की उनके बैठने की जगह में नारियल बंधा है, 5 साल से, जब दूकान चालू की थी तब से। मैंने उनसे वो उठवाया और सिंपल वास्तु हीलिंग की, ये बात 2 वर्ष पहले की है, आज उनका काम पहले से ज़्यादा बढ़ चुका है। और वो शुक्रगुजार है।

2- सबसे interesting case studies में ये है, एक जॉइंट फैमिली में 4 भाई के परिवार रहते है। जब मैंने सभी की और घर की स्कैनिंग की तो एक भाई के पूरे परिवार में एक जैसी नेगेटिविटी पाई गईं। और सिर्फ उन्हीं के कमरे में ये नेगेटिविटी थी, मैं समझ गया कि ये किसी वस्तु के कारण है। जब मैंने उनसे पूछा कि आपने अपने कमरे में कुछ रखा है, पहले तो याद उन्हें नही है, लेकिन स्कैनिंग में एक पॉइंट जब मैंने बताया तो वहा उन्हें एक नारीयल मिला, जो उनके पति को किसी मंदिर के पुजारी ने रखने कहा था। मैंने जब उसे हटाया पूरा कमरा और उन लोगो की सभी की एनर्जी चेंज हो गयी। सबसे मजे की बात इनका एक लड़का दूसरे बंगलोर में रहता है, जब नारियल के पहले और बाद में वीडियो स्कैनिंग की नारियल इस स्थान से हटते ही उस स्थान की नेगेटिविटी भी चली गयीं। Energetic chord का ये सबसे best उदाहरण है। आज वो परिवार काफी खुश है।

शेष अगले आर्टिकल में कल पढे... कल के पोस्ट में पढ़े।

• कैसे पहचाने की घर में बंधा नारियल या निम्बू नकारत्मक ऊर्जा दे रहा हैं?

• क्या सावधानी रखें जब आप कोई भी उपाय करते है ??

(नोट- ये सारे आर्टिकल मेरे एनर्जी वास्तु की शोध के पार्ट है, यदि ये लेख आपको पसंद आया तो आप इसे मेरे नाम के साथ शेयर कर सकते हैं।)

घर की ENERGY SCANNING के लिऐ संपर्क करें, 9937869363.





Monday, March 7, 2022

LAMA FERA WORKSHOP

 ♦️LAMA FERA♦️ 

 (With ENERGY VAASTU)

💫 TRANSFORMING LIVES 💫


Do you want to manifest your life as you want?

Do you want to transform your life and see the miraculous change within you?

Do you want to heal and help many people?

Do you want to connect with divine energies of Lord Buddha?


Upcoming workshop

HYDERABAD- 27th March 2022

DELHI- 24th April 2022

MUMBAI- 1st May 2022

AHEMDABAD- 8th May 2022

BANGLORE- 22nd May 2022

GUWAHATI- 28th May 2022

KOLKATA- 11th June 2022


After healing thousands of client and teaching 

650+ students we have developed advanced LAMAFERA with scientific tools.

Introducing first time, BANDH MOKSHAN KRIYA and VASTU BANDHAN MUKTI KRIYA and advanced and secret technique. 

 

What different you will learn in our workshop and what you can do after learning? Pls Check all the 21 point.


💫♦️ 1-After workshop you are able to detect energy of space, house, person in distant and live too. You are able to heal them.

( Live demonstration)


💫♦️ 2- You are able to detect the root cause of problem and check the main reason. You can detect every paranormal activity.


💫♦️ 3- You can remove the root cause by POWERFUL HEALING TECHNIC that we have developed.


💫♦️ 4- You will learn KALCHAKRA MEDITATION, that will clear all the deep rooted karmic pattern.


💫♦️ 5- You can do ENTITY and BLACK MAGIC clearing, and you can heal chronic disease.


💫♦️ 6- You can do manifestation with the daily practice of Lama fera by the advanced technic developed by us.


💫♦️ 7- You can do ANCESTRAL, SOUL and KARMIC healing.


💫♦️ 8- VASTU BANDHAN MUKTI KRIYA is the beauty of Lama fera. You are able to remove the negativity of a house and Balance the VASTU of house. You are able to remove GEO PATHETIC STRESS, you don't have to buy any neutrailser for it. You can heal factory, industry.

(Live demonstration)


💫♦️9- You can charge any crystal and programme it in 5 second, you don't have to buy diffrent Crystal. (Live demonstration)


💫♦️10- You can balance chakra in 20 second. (Live demonstration)


💫♦️11- You will learn SATIK KRIYA for emergency healing.


💫♦️12- You can clear any space in distant. (Live demonstration)


💫♦️13- You can balance all your planet. You can heal the negative kundli dosh from your birth chart. ( Live demonstration).


💫♦️14- You are able to Heal any relationship with Lama fera.


💫♦️15- You can heal court cases and diffrent life issues.


💫♦️16 - You will able to access akash by LAMA FERA.


💫♦️17 - You will learn world most simplest but powerful mindfulness meditation.


💫♦️18- You can spread the compassionate energy everywhere so that you are able to help many people.


💫♦️19- You will learn secret Siddhikaran process founded by me by the guidance of SHAMBHALLA master so that you are able to apply divine energy of LAMA FERA in your life.

💫♦️20- You will learn the secret Tibetan mantra that will help you to open wisdom channel and bring a inner transformation within you.


💫♦️21- Revealing one more secret, BANDH MOKHAN KRIYA to remove all kind of bondage.


BUDDHA IN ME GREETS THE BUDDHA IN YOU.



Vivek Sharma- 9937869363



Wednesday, March 2, 2022

PASHUPATASTRA KRIYA HEALING

PASHUPATASTRA KRIYA HEALING

              

The secret and one of the most powerful and advanced healing technique developed by me by the blessings of Lord Shiva, after thousands of case studies. 

PASHUPATASTRA KRIYA HEALING


Incurable diseases, unbearable physical and mental pain, obstacles coming in relationships, when other Remedies are not helping, then this Mahaprayog is definitely beneficial. This is an infallible experiment, which never goes waste. Pashupatastra Healing transmits the energy of Lord Shiva. The energy of Pashupatastra cuts off every obstacle in life. 


PASHUPATASTRA HAWAN


For overall well-being of your family this hawan can be done on your behalf on the auspicious occasion of Mahashivratri.


पाशुपतास्त्र क्रिया हीलिंग


असाध्य व्याधि, असहनीय शारीरिक और मानसिक पीड़ा, संबधो में आ रही बाधाएं, जब अन्य प्रयोगों से लाभ ना हो रहा हो, तब इस महाप्रयोग से ज़रूर लाभ होता है। ये एक अमोघ प्रयोग है, जो कभी खाली नही जाता। पाशुपतास्त्र हीलिंग भगवान शिव की ऊर्जा का संचरण करती हैं। जीवन की हर बाधा को पाशुपतास्त्र की उर्जा काट देती हैं।



पाशुपतास्त्र हवन


पूरे परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए अत्यंत प्रभावशाली ये हवन आप संकल्प लेकर करवा सकते है। 


इस महाशिवरात्रि भगवान पशुपति नाथ के प्राचीन उपचार विधि का लाभ उठायें। 


For more info whatspp or call on 

9937869363



Vivek

Infinite love

Infinite wisdom

Thursday, February 24, 2022

Coping with MAJOR DEPRESSIVE DISORDER

Do you even feel low without any reason?

Do you have little interest or pleasure doing things?

Do you have trouble Falling or staying asleep, or sleeping too much 

Do you feel always tired?

Do you have poor appetite or are you overeating?


Then must read this article.


Major depressive disorder (MDD) is characterized by feelings of sadness, loss of interest and worthlessness. They can significantly affect our health and our lives, if left untreated. 





People suffering from MDD are affected in a variety of ways. Not only do they experience low mood, they may also have stress and anxiety. They are also prone to worry excessively about their physical health. A depressed individual may have difficulty in functioning effectively at school or work, have frequent conflicts in relationships and are prone to substance abuse. 


People who suffer from major depressive disorder can benefit a lot by educating themselves about the mood disorder. Not only will it enable them to understand their condition and how it affects them, they will also be able to utilize a number of self-help strategies to help them relieve the symptoms.


There are different types of major depressive disorders which are subtly different from each other and may develop under different circumstances. However, all types of MDD involve the same feelings of unhappiness, hopelessness and disinterest. According to National Institute of Mental Health (NIMH), some of the most common types of depression are:



1. Persistent depressive disorder (Dysthymia)

It refers to a form of depression that lasts for at least 2 years. Someone suffering from this clinical disorder has a depressed mood and may experience episodes of both major and mild depression.


2. Postpartum depression

Most women experience this type of depression after giving birth. It is a lot more severe than baby blues after pregnancy. It is a form of major depression that leads to intense feelings of sadness and anxiety after delivery. It can often make daily baby care activities extremely challenging for new mothers.


3. Psychotic depression

It is a form of major depression along with some type of psychosis like having hallucinations or delusions. The symptoms of this condition generally have psychotic and depressive themes.



4. Seasonal affective disorder (SAD)

SAD usually refers to the onset of a depressive state during the winter months. As there is less sunlight, many people become severely depressed, which usually alleviates as spring and summer arrives. It is often followed by social isolation & withdrawal, weight gain & increased sleep.


5. Bipolar disorder

Bipolar disorder is separate from depression, as stated in the fifth edition of the Diagnostic and Statistical Manual of Mental Health Disorder. However, studies  have found that both depression and bipolar disorder have similar symptoms, like episodes of intensely low moods and high energy. As a result, it is often difficult to distinguish MDD from bipolar disorder.



There are some helpful coping techniques that will empower you to deal with your depression in a better way, such as:


A. Spend time outside in nature

Step outside and get some exposure to the sun. Studies have shown that spending time in nature can improve our mental health & cognition and reduce depressive symptoms.


B. Cuddle with a pet

Being with a pet can offer you companionship, comfort and emotional support. Moreover, taking care of your pet will give you a sense of purpose and allow you to use your energy positively. A 2018 study states “pets provide benefits to those with mental health conditions.”

C. Practice self-care

Taking care of yourself is vital for the recovery process as it can improve your mood and boost your self-esteem.


D. Practice journaling

Keeping a journal can help you heal by allowing you to express your innermost thoughts and beliefs without fearing judgment or criticism. It can help you identify triggers and develop healthier thought & behavior patterns. “Expressive writing may be a useful supplement to existing interventions for depression,” found in a study.


E. Practice mindfulness

Mindfulness is the practice of bringing your awareness to the present moment without getting attached to negative thoughts. Research shows that mindfulness can significantly help in decreasing anxiety and depressive symptoms. Mindfulness meditation” focusing on reducing worry and rumination may be especially useful in reducing the risk of developing clinical depression,”.


F- Learn Healing.

Healing will really help you to create a balance in your life.



Some other beneficial coping strategies for this mood disorder may involve the following:


1-Socialize more often and spend time with loved ones


2-Be more creative by trying painting, writing poetry or stories, playing a musical instrument


3-Reward yourself by appreciating your efforts and small achievements


4-Listen to music or watch a movie


5-Volunteer to help others who need support


6-Practice gratitude by writing about three things you’re thankful for each day


7-Read fictional or self-help books


8-Take a good, relaxing bath


9-Arrange a get-together with friends


10- Learn new skills

Vivek

Infinite Love

Infinite Wisdom




Wednesday, February 23, 2022

Healing for Generalized Anxiety Disorder

Are you perceiving situations as more threatening than they are?

Are you facing difficulty in letting go of worries?

Do you have difficulty in concentrating something, or sleeping?

Do you often feel that something bad may happen with you?

Then must read this article, it may be sign of GAD.

What Is Generalized Anxiety Disorder


(GAD)
?

It is an anxiety disorder which involves irrational, uncontrollable and extreme worrying about actions, events and experiences. GAD can significantly affect a person’s ability to function in daily life as they keep worrying excessively about relationships, career, finances, family, and health problems. It is often characterized by extreme worrying, insomnia, muscle tension, restlessness, difficulty concentrating, irritability and fatigue. “Generalized anxiety disorder typically involves intense and repeated worry that impairs the ability of the patient to function normally in daily life,”.Nearly 20% of people 2 across the globe experience anxiety disorders.

According to a research, a person experiencing GAD for at least 6 months will mainly struggle with feelings of apprehension, worry and tension. The researchers identified the following common symptoms of generalized anxiety disorder:

1- General symptoms (cold chills or hot flushes, tingling sensations or numbness, muscle tension, body aches, inability to relax, restlessness, difficulty swallowing etc).

2- Autonomic arousal symptoms (heart palpitations or faster heart rate, shaking, trembling, sweating & dry mouth).

3- Chest and abdomen symptoms (breathing difficulties, chest pain, abdominal distress, nausea, stomach churning, discomfort, feeling choked etc).

4- Psychological symptoms (derealisation, depersonalisation, intense fear, feeling of losing control, light-headedness, dizziness, passing out etc).

5- Other nonspecific symptoms (being startled or exaggerated responses, difficulty concentrating, difficulty sleeping & persistent irritability)

Apart from therapy, medication and relaxation techniques, certain self-help and coping techniques can also help the sufferer to control their symptoms and deal with generalized anxiety disorder. Here are some helpful coping tips and lifestyle changes:


1. Staying physically active

Studies have shown that regular exercise can effectively reduce anxiety and symptoms of anxiety disorders. Follow a daily exercise routine involving at least 30 minutes of high intensity physical activity for around 3-4 days a week. Exercise is highly effective in reducing stress and anxiety and improving mood.

2. Get enough sleep

Sleep deprivation is closely associated with GAD. Practicing good sleep hygiene and getting at least 7-8 hours of sleep every day can help you relieve anxiety, feel relaxed and experience stable moods.

3. Eat nutritious food

Evidence suggests that poor diet is often linked with low moods and mental health problems. Having a healthy diet involving whole grains, green vegetables & fruits can help to reduce anxiety and increase the happy hormone serotonin to stabilize mood.

4. Avoid substances

Stimulants and substances like nicotine, caffeine, alcohol and recreational drugs often worsen GAD symptoms. Avoiding or limiting consumption of tobacco, coffee, cola, energy drinks, and alcohol can greatly help in coping with chronic anxiety. Moreover, avoiding drugs may be necessary to make sure treatment is effective.

5. Build a support system

Talk to trusted loved ones about your thoughts, emotions and experiences. Build a strong network of people you can rely on when you need help. Having a support system can be highly valuable in your recovery journey.

6- Healing 

Healing creates a deep relaxation in mental, emotional and physical level, and give good results to come out of this situation. 

Although the treatment process can be challenging and time-consuming, it is crucial that the patient follows the instructions of their doctor, therapist or healer and continues treatment, instead of giving up.

For above mentioned symptoms you can take my healing session. For more info call or whatsapp on 9937869363.


Vivek

Infinite love

Infinite wisdom


क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना?

 क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना? क्या सच में भगवान राम ने की थी नवरात्रि की शुरूआत ? भागवत पुराण में शारदीय नवरात्र का महत्‍व बह...