Wednesday, March 9, 2022

क्या आपने भी घर मे नारियल, निम्बू बांध रखा है ???

क्या आपने भी घर मे नारियल, निम्बू बांध रखा है ???



पढ़े आज के लेख में पूरा विज्ञान ।

©विवेक शर्मा

एनर्जी वास्तु की घर स्कैनिंग में, सबसे ज़्यादा नेगेटिविटी का कारण लोगो के द्वारा किये टोटके के द्वारा ही मैंने देखी। उपाय के लिए लोग घर मे नारियल और निम्बू बांधते हैं, और यही नारियल और निम्बू बाद में नेगेटिविटी देने लगता है। हम सभी बहुत से उपाय की विधियां जानते है, लेकिन उस उपाय की उत्तर क्रिया से हम सभी अनभिज्ञ है।

जिस प्रकार बुखार आने पर हम दवाई एक निश्चित दिन की अवधि में लेते है, साल भर उसी को नही खाते, वैसे ही हर निश्चित उपाय के लिए बांधे गए नारियल और निम्बू के साथ होता है।

जैसे एक स्पंज एक निश्चित मात्रा में ही पानी सोखता है, उससे ज़्यादा होने से पानी उससे ज़्यादा होने से पानी गिरने लगता है, वैसा ही नारियल या निम्बू एक निश्चित मात्रा में और अवधि में नकारत्मक ऊर्जा को सोखते है, उसके बाद वो नकारात्मक ऊर्जा संप्रेषित करने लगते है।

क्यो होता है नारियल और निम्बू का प्रयोग??

नारियल और निम्बू का एनर्जी फील्ड मानव के एनर्जी फील्ड से शक्तिशाली और बड़ा होता है, जब उसमे किसी भी प्रकार की भावना डाली जाती है, तो वो उस ऊर्जा को संप्रेषित करने लगता है। इसकी एक निश्चित समय सीमा होती है, ये समय सीमा स्थान, और वहां की एनर्जी पर निर्भर करती हैं। नारियल 20 से 50 मीटर को रेज मे ऊर्जा संप्रेषित कर सकता है, और बहुत वर्षों तक ऊर्जा को रख सकता है, वैसा ही निम्बू के साथ भी है। 

कुछ Case studies आपके साथ शेयर कर रहा जिससे आप समझ पाएंगे विज्ञान को:

1- एक व्यापारी ने सम्पर्क किया था, की दूकान में बैठने का मन नही होता, दिन भर तनाव बढ़ जाता है, और ग्राहकों से हर दिन क्लेश होता है, मैन जब वीडियो स्कैनिंग की, तब पूरी दुकान में नकारत्मक ऊर्जा आ रही थी, जब मैंने दूसरे उपकरण से देखा तो पाया कि किसी वस्तु के कारण ये नेगेटिविटी थी, मै समझ गया कि ये किसी नारियल या निम्बू के कारण होंगी। जब मैंने उनसे बात की तब उन्होंने बताया की उनके बैठने की जगह में नारियल बंधा है, 5 साल से, जब दूकान चालू की थी तब से। मैंने उनसे वो उठवाया और सिंपल वास्तु हीलिंग की, ये बात 2 वर्ष पहले की है, आज उनका काम पहले से ज़्यादा बढ़ चुका है। और वो शुक्रगुजार है।

2- सबसे interesting case studies में ये है, एक जॉइंट फैमिली में 4 भाई के परिवार रहते है। जब मैंने सभी की और घर की स्कैनिंग की तो एक भाई के पूरे परिवार में एक जैसी नेगेटिविटी पाई गईं। और सिर्फ उन्हीं के कमरे में ये नेगेटिविटी थी, मैं समझ गया कि ये किसी वस्तु के कारण है। जब मैंने उनसे पूछा कि आपने अपने कमरे में कुछ रखा है, पहले तो याद उन्हें नही है, लेकिन स्कैनिंग में एक पॉइंट जब मैंने बताया तो वहा उन्हें एक नारीयल मिला, जो उनके पति को किसी मंदिर के पुजारी ने रखने कहा था। मैंने जब उसे हटाया पूरा कमरा और उन लोगो की सभी की एनर्जी चेंज हो गयी। सबसे मजे की बात इनका एक लड़का दूसरे बंगलोर में रहता है, जब नारियल के पहले और बाद में वीडियो स्कैनिंग की नारियल इस स्थान से हटते ही उस स्थान की नेगेटिविटी भी चली गयीं। Energetic chord का ये सबसे best उदाहरण है। आज वो परिवार काफी खुश है।

शेष अगले आर्टिकल में कल पढे... कल के पोस्ट में पढ़े।

• कैसे पहचाने की घर में बंधा नारियल या निम्बू नकारत्मक ऊर्जा दे रहा हैं?

• क्या सावधानी रखें जब आप कोई भी उपाय करते है ??

(नोट- ये सारे आर्टिकल मेरे एनर्जी वास्तु की शोध के पार्ट है, यदि ये लेख आपको पसंद आया तो आप इसे मेरे नाम के साथ शेयर कर सकते हैं।)

घर की ENERGY SCANNING के लिऐ संपर्क करें, 9937869363.





5 comments:

  1. Aatma namastay...
    We are bless from ALMIGHTY to have YOU as an ANGEL���� in our life.. because of YOUR HELP our life gets back on right track.. we dont know what YOU know... by asking YOUR HELP YOU remove all the HURDLES away from our life and make life smother nd easier for us.
    May ALMIGHT BLESS U AND SHOWER ITS BLESSING ON U WITH HEALTH WEALTH PEACE AND PROPSERITY..
    ���� VIVEK SIR ki JAI HO...

    ReplyDelete
  2. Thanks a lot sir for the light and guidance in our lives.Gratitude..

    ReplyDelete
  3. I have seen shops where the traders keep green lemon green chillies and bibba in a wire. Generally that is changed every week or fortnight. lemon is very powerful and have been used in many tantrik rituals. Like any vegetable lemon must not be kept for long time. Coconut is very auspisious but over long period it also must be disposed off.

    ReplyDelete

क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना?

 क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना? क्या सच में भगवान राम ने की थी नवरात्रि की शुरूआत ? भागवत पुराण में शारदीय नवरात्र का महत्‍व बह...