Monday, May 9, 2022

क्या आप भी बेड के नीचे पॉलीथिन, कैरीबैग, पेपर या फ़ोटो रखते है?

क्या आप


भी बेड के नीचे पॉलीथिन, कैरीबैग, पेपर या फ़ोटो रखते है? 


RESEARCH ARTICLE ON ENERGY VASTU SERIES- 4.1

©Vivek sharma


हममें से बहुत की ये आदत होती है, कोई चीज़ ढूंढना ना पड़े, उसके लिए हम उसे बेड के निचे रख देते है, लेकिन ये आदत आपके बैडरूम की पूरी एनर्जी बिगाड़ सकती है।


पॉलीथिन पर्यावरण के अनुसार तो नुकसान दायक है ही, एनर्जी वास्तु में भी ये सबसे जल्दी नेगेटिविटी देने वाली चीज हैं। वैज्ञानिक पहलू से भी देखे तो पॉलीथिन, कैरीबैग विभिन्न चीज़ों के संस्पर्श में आने के कारण अपने साथ कई खतरनाक बैक्टीरिया रखते है, और एनर्जी वास्तु के विज्ञान में भी ये इतने खतरनाक होते है।


क्या प्रभाव होता है इन वस्तुओं को सोने के स्थान में रखने से??


केस स्टडीज


1- एक केस मेरे पास, रिलेशनशिप हिलींग में आया, पति-पत्नी में बहुत क्लेश था, रोज़ तनाव और झगड़े चरम पे थे, साथ में नींद की भी परेशानी थीं, वीडियो स्कैनिंग में पूरा बैडरूम डिस्टर्ब था, और सबसे ज़्यादा नेगेटिविटी बेड के एक कोने से आ रही थी, जहा पर पति सोता था, जब बेड के नीचे मैंने देखने कहा, तो वहां बहुत सारे कैरीबैग, व्यापारिक लेंन देंन के कागज़, और पुरानी फ़ोटो थी। मैंने पूरा स्थान खाली करने कहा। वास्तु हीलिंग की और एक महीना में फीडबैक देने कहा। 


एक महीने बाद फिर से स्कैनिंग की, सब कुछ नार्मल था, और पत्नी के बहुत ही अच्छे फीडबैक दिए, जो तनाव चल रहे थे, वो एक दम से कम हुए, और समझदारी बढ़ने लगी थी। ये इकलौता मामला नही है, ऐसे सौ से ऊपर फीडबैक मैने पाए है। 


2- एक व्यक्ति को आये दिन बीमारी लगे रहती थी, उसने भी बेड के नीचे, डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन, बीमारी की रिपोर्ट, और बहुत से बिल बेड के नीचे रखें थे, मैंने सब हटाने कहाँ, और हीलिंग देने के बाद कुछ इंस्ट्रक्शन दी, आज चीज़ें बहुत हद तक नार्मल है।


अगर आप की भी यही आदत है तो अच्छा होगा इसे छोड़ दे, और छोड़ने के बाद आपके अनुभव आप एक महीने बाद शेयर करे।


अगले लेख में पढ़े, एनर्जी वास्तु के विज्ञान अनुसार बेड रूम में क्या रखे और क्या ना रखे, ?


( नोट- ये सारे लेख मेरे एनर्जी वास्तु की शोध का हिस्सा है, सारे ज्ञान प्रैक्टिकल केस स्टडीज के है, अगर आपको ये लेख पसंद आया तो आप इसे मेरे नाम के साथ शेयर कर सकते है।)


पिछला लेख पढ़ने के लिए, नीचे दी गयी लिंक को क्लिक करे।


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2507733755913664&id=100000311931444


9937869363

©विवेक

अनंत प्रेम

अनंत प्रज्ञा

No comments:

Post a Comment

क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना?

 क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना? क्या सच में भगवान राम ने की थी नवरात्रि की शुरूआत ? भागवत पुराण में शारदीय नवरात्र का महत्‍व बह...