Sunday, November 7, 2021

Powerful strot for endangered Marriage

यदि स्त्री के जन्मांग में प्रबल मंगल दोष हो अथवा ग्रहयोग पति वियोग सूचित करते हो अथवा दाम्पत्य अनिष्ट की आशंकाओं से आतंकित हो रहा हो, तो प्रस्तुत स्तोत्र का आस्था से पाठ प्रयोग मनोवांछित सुखद परिणाम प्रदर्शित करता है। पति को स्वस्थ-सक्रिय दीर्घायुष्य प्राप्त होता है, दाम्पत्य आनन्दित रहता है एवं जीवन में नाना प्रकार की समृद्धियाँ उपलब्ध होती हैं।



प्रयोग विधि यह है कि शुभमुहूर्त में अनुष्ठानारंभ करें। इष्टदेवादि का पूजनोपचार कर विधिवत् संकल्प ग्रहण कर स्तोत्र का ग्यारह बार पाठ करें। ये प्रयोग चार माह तक करे, आपको निश्चित सफलता मिलेगी। ये प्रयोग भगवान दत्तात्रेय ने परशुराम को दिया था। माँ ललिता त्रिपुर सुंदरी के 108 नामों से अलंकृत इस स्त्रोत का नाम सौभाग्य अष्टोत्तर शतनाम स्त्रोत है। हां दे रहा।


सौभाग्य अष्टोत्तर शतनाम स्त्रोत



कामेश्वरी, कामशक्ति, सौभाग्यदायिनी, कामरूपा, कामकला, कामिनी, कमलासना, कमला, कल्पनाहीना, कमनीया, कलावती, पदमदाभारतीसेव्या, कल्पिताशेष, संस्थितिः, अनुक्तारा, अनद्या, अनन्ता, अद्भुतरूपा, अनलोदभवः, अतिलोक चरित्रा, अतिसुन्दरी, अतिशुभप्रदा, अघहन्त्री, अतिविस्तारा, अर्चनतुष्टा, अमितप्रमा, एक रूपा, एकवीरा, एकथा, एकान्ता, अर्चनप्रिया, एकैकभावतुष्टा, एकरसा, एकान्तजनप्रिया, एधमानप्रभा, वैधतभक्तपातकः नाशिनी, एलामोदमुख्या, एनोदि, शक्तायुधसमस्थितिः, ईहाशून्या, इप्सितेशादिसेव्या, ईशानवरांगाना, ईश्वराज्ञापिका, इकारभाष्या, ईप्सितफलप्रदा, ईशाना, हरेशैषा, अरुणाक्षी, ईश्वरेश्वरी, ललिता, ललनारूपा, लयहीना, लसत्तनुः लयसर्वा, लयक्षेणिः लयकर्त्री, लयात्मिका, लघिमा, लघुमध्याढया, ललमाना, लयदुता, हयारूढ़ा, हतामित्रा, हरकान्ता, हरिस्तुता, हयग्रीवैष्टका, हालाप्रिया, हर्षसमुद्भवा, हर्षणा, हल्लकाभांगी, हस्तन्तैश्वर्यदायिनी, रामा, रामार्चिता, राज्ञी, रम्या, रवमयी, रति, रक्षिणी, रमणी, राकादित्यादिमण्डलप्रिया, रक्षिता, अखिललोकेशी, रक्षोगणनिशूदिनी, अन्तान्तकारिणी, अम्भोजकियान्तभयंकरी, अम्बरूपा, अम्बुजकरा, अम्बजनातरवप्रदा, अन्तःपूजाकियान्नदा, अन्तर्ध्यानवचोमयीः अन्तकारातिवामांकस्थितः अन्तः सुखरूपिणी, सर्वज्ञा, सर्वगा, सारा समसुखा, सती, सन्ततिः सन्तता, सोमा, सर्वा, सांख्या, सनातनी ॐ ।



पाठको की सुविधा के लिए माँ के 108 नाम सरल रूप से यह रखे गए है। 


विवेक

अनंत प्रेम

अनंत प्रज्ञा





Wednesday, November 3, 2021

Laxmi Pujan muhurt and mahamantra

दीपावली के दिन ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है। इसके साथ ही इस दिन धन के देवता कुबेर, मां सरस्वती और मां काली का भी पूजन किया जाता है। स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजा का विशिष्ट महत्व है।

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त
4th Nov 2021

प्रदोष काल के दौरान स्थिर लग्न में पूजन करना सर्वोत्तम माना गया है। इसके अलावा वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि लग्न में उदित हों, तब माता लक्ष्मी का पूजन किया जाना चाहिए।

लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त वृषभ लग्न- 06:10 PM से लेकर 08:06 PM तक

लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल मुहूर्त – 05:35 PM से 08: 10 PM तक 

लक्ष्मी पूजा निशिता काल मुहूर्त – 11:38 PM से 12:30 AM तक

लक्ष्मी पूजा वृश्चिक लग्न- 7.00 AM से 9.17 AM

सिंह लग्न मुहूर्त- 12.29AM - से 2.40 AM ( 4-5th Nov 2021)



तुरंत फलदायी लक्ष्मी मंत्र

लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए, और धन के प्रवाह की निरंतरता 
को बनाये रखने के लिए, करे इस महामालामंत्र का जाप। नित्य इस मंत्र का जाप, आपके जीवन की धन संबंधित सारी बाधाओं को दूर करेगा। इस माला मंत्र से कई मन्त्र हमने स्विच मंत्र सिरीज में शेयर किए है, और जिसके चमत्कारिक परिणाम हमने देखे है।

       ॐ धनाय नम:
       ॐ धनाय नमो नम:
       ॐ लक्ष्मी नम:
       ॐ लक्ष्मी नमो नम:
       ॐ लक्ष्मी नारायण नम:
       ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नम:।       
       ॐ नारायण नम:
       ॐ नारायण नमो नम:
       ॐ प्राप्ताय नम:
       ॐ प्राप्ताय नमो नम:
 

महाशक्ति रेडिएंस    
विवेक
अनंत प्रेम
अनंत प्रज्ञा


Saturday, October 30, 2021

SECRET HEALING TECHNIQUE SERIES-10- Healing with TAT pose.

SECRET HEALING TECHNIQUE SERIES-10


Specific Techniques to help you resolve challenges, grow within, and get healthy and strong!


Today sharing a wonderful technique in this secret healing series, that is very effective to heal all kind of issue in your life. Lots of people has given miraculous feedback after doing previously shared secret Healing technique. Now this is my tenth article in this series. You can read all the previous article in my blog.




TAPAS ACUPRESSURE TECHNIQUE ® (TAT) is a gentle energy technique founded by Tapas Fleming, an acupuncturist and Chinese medicine practitioner from California.


In TAT, you hold a simple TAT pose while focusing in on your challenge, emotion or stress. In this pose you are actually holding acupuncture points and creating a more open channel. In this way, you are able to bring these challenges to the forefront, gain awareness, and have them gently dissolve. 


Steps -  


1- Put Your Hands in the TAT Pose Put Your Attention on the Problem or Negative Statement Hold the TAT Pose for up to 4 Minutes or Until a Change Occurs.


With one hand, lightly touch the tip of the thumb corner of your eye. With the fourth finger to the area inch above the inner (ring finger) of the same hand, lightly touch the tip of the finger to the area inch above the inner corner of the other eye. Both finger tips are now on either side of the bridge of your nose. Place the tip of the middle finger on your third eye region. You now have all three finger tips lightly touching the three points .  


2- Now place your other hand on the back of your head, with the palm touching the head so that the thumb is resting at the base of the skull just above the neckline. The palm is holding the base of the skull, with the little finger approximately at the occipital ridge. Both hands should be resting gently. No pressure is necessary. 


3- Put your attention on the problem as you originally experienced it, and mentally express that experience to yourself in a verbal form.   


For example if you want to heal your past financial karma. 


A- Focus on the problem in TAT pose for few minutes then take rest.


B- Focus on solution on TAT pose for few minutes and then take rest.


C- Focus on the past memories or places you have in memory you can say verbal affirmation like, 


This happened, it’s over, and I’m okay. I can relax now. Or you can simply see yourself prosperous and happy.


Then you can given healing affirmation,


God (Name with whom you feel more connected), thank you for healing all the places in my mind, body and life where this has been stored. 



D- Focus on the origin of the problem, and you can add below affirmation.


All the origins of this are healing now. And/or: God, thank you for healing all the origins of this.


There’s no right or wrong way to express the experience. Whatever words naturally come to mind when you think of the experience or person are the right words for you. While putting your attention on the thought as it is most naturally expressed for you, hold the TAT pose until you notice a change or until four minutes have passed, whichever occurs first. People notice different changes while doing TAT. Common changes include a sigh, a sense of relaxation, not being able to easily focus on the situation any more, the hands automatically coming out of the TAT position, subtle energy movements in the body, or simply a sense of peace. 


To read previous article on this series click the below link,


https://www.grandmasterviveksharma.com/2021/03/mental-body-washout-technique-to.html?m=1


Vivek

Infinite love

Infinite wisdom


Thursday, October 28, 2021

Deepotsav sadhna-6

Deepotsav Sadhna-6


Deepotsav, the five days celebration of Diwali, is the most beautiful and the most pious occasion, that illuminates the country with its sheer magic and brilliance and dazzles people everywhere with joy and celebration.

Diwali, the celebration of prosperity, illuminates our inner self by destroying all our dark desires & thoughts.

All the five days of Deepotsav have their unique traditions that fill people with good hope, love, peace and a rejuvenated mind & unadulterated happiness. 

Join us in our 6th Deepotsav Sadhna to learn the various rituals & pujan to

celebrate these five days with their uniqueness and fill your hearts with an aura of purity, happiness, good health, prosperity and abundance.

Highlights of Deepotsav Sadhna-6 include -


💫 Dhanvantari Swasthya vardhak Ritual

💫 Liberating the Financial Karmas Ritual

💫 Yam Chaturdashi Paap nashan Ritual

💫 Karm Bandhan Mukti Yam Tarpan Ritual

💫 Inner illumination of 14 lokas

💫 Vaibhav Mandal Ritual

💫 Beautiful and easy process of Diwali Pujan

💫 Powerful Lakshmi Hawan

💫 Divine Lakshmi Narayan Dhyan

💫 Enhancing the Abundance Records

💫 Sarv mangal Ritual for Bhai dooj

To get yourself registered, click on the following link:


https://chat.whatsapp.com/EJlZIUrBRPFA1trmh9TZNd


Sadhna Days : 2nd-6th November

EE - 1500₹

Venue: whatsapp

Language : English and Hindi both


~ Mahashakti Radiance.

Tuesday, October 19, 2021

SPECIAL MOON HEALING TECHNIQUE WITH MOON MANTRA

CHANDRA BHEDANA PRANAYAM
Left Nostril Breathing

SPECIAL MOON HEALING TECHNIQUE WITH MOON MANTRA AND PRANAYAMA

The word “Chandra” is stands for the Moon and the meaning of Bhedan is piercing, enter or breaking through something e.t.c. and it is also known as Chandra bhedi pranayama. We have two nostrils for breathing, in yogic term these two nostrils are called nadi, Right nostril is surya nadi and left nostril is known as Chandra nadi. There is another name for this Ida nadi (left nostril) and Pingala nadi (right nostril). Chandra Bhedana Pranayama is the simple and effective breathing technique. Moon is the symbol of coolness, so by doing this pranayam we feel some coolness in our body. Best and effective breathing process for cooling down the body. In this breathing exercise breathe in (inhalation) is done by the left nadi and we breathe out through the right nadi or right nostril. So this process is named as left nostril breathing or Anuloma type of pranayam. It is afore said that energy passes through Ida nadi (Chandra nadi) on the inhalation and by Pingala or Surya Nadi on the exhalation. 

Perform pranayam with empty stomach. 
 
1- Procedure of chandra bhedana pranayam
Choose a comfortable sitting asana like sukhasana, Padmasana e.t.c sit comfortably.

2- Make a pranayam mudra by your fingers (press the index and middle finger of your hand towards the palm). 

3- Now use your right thumb to shut the right nostril. 

4- Now inhale slowly and deeply through your left nadi until your lungs fills with maximum air. While inhaling chant the moon gayatri mantra one time.

Om Kshira Puthraya Vidhmahe Amrit Tatvaya Dheemahi Tanno Chandrah Prachodayat”

ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे अमृतत्त्वाय धीमहि। तन्नो चन्द्र: प्रचोदयात्

5- Now hold your breath for some time or as per your capacity and chant the moon gayatri once again.

6- Breathe out (exhale) slowly through right nadi.
(Exhalation should be longer than the inhalation)
While exhaling chant the moon gayatri mantra two times. So the cycle of chanting mantra is one time while inhaling, one time while holding, and one time while exhaling.

7- Repeat this process around 12 times. 

BENEFITS OF CHANDRA BHEDANA PRANAYAM


• Helpful in reduces the body heat.
• Useful in heart burning problems.
• Gives the refreshment to the body and mind and kicked out the feeling of laziness.
• Very effective in High blood pressure.
• Useful in fever.
• Mind becomes steady by the daily practice of this Pranayama.
• Useful in reducing the tension, stress and other mental problems. 

Vivek 
Infinite love
Infinite wisdom

Monday, October 18, 2021

PRAYER TO GET SUCCESS IN LIFE


नित्य प्रार्थना में, यदि धरणी की, प्रार्थना की जाए तो, वो आपको सारे कार्य मे सफलता दिलाती है। ये प्रार्थना पूरे भाव से यदि नित्य की जाए, तो ऐसा कुछ भी नही पृथ्वी में जो अप्राप्य हो। अथर्ववेद के ये मंत्र बहुत शक्तिशाली है।



अदितिघरदितिरन्तरिक्षमदितिर्माता स पिता स पुत्रः । 

विश्व देवाअदितिःपञ्चजना अदितिर्जात मदितिर्जनित्वम् । १॥ 


महीमूषु मातर सुवतानामृतस्य पत्नीमवसे हवामहे । तुविक्षनामजरन्तीमुरूचीं सुशर्माण मदिति सुप्रणीतिम् ॥२॥ 


सुत्रामाणं पृथिवी द्यामनेहसं सुशमणिमदिति सुप्रणीतिम् ।

देवी नावं स्वरित्र । मनागसो अस्त्रवन्तीमा रहेमा स्वस्तये ॥३॥ 


वायस्य नु प्रसवे मातरं महीमिदिति नाम वचसा करामहे । 

यस्याउपस्थ उर्वन्तरिक्षं सा नःशमंत्रिवरूधंनि यच्छात्|४|


[ अथर्ववेद का० ७ अ० १-सू० ६ ]


यह पृथ्वी ही स्वर्ग, यही अन्तरिक्ष पैदा करने वाली माता, उत्पादक पिता तथा उत्पन्न हुआ पुत्र है। यही सब देव, और पञ्चजन भी यही है। जो कुछ उत्पन्न हुआ है, हो रहा है और उत्पन्न कर रहा है वह सब अदिति पृथ्वी ही है ||१|| 


शुभ कार्य करने वालों की हितकारी, बहुत प्रकार के क्षात्र तेजयुक्त, सत्य का पालन करने वाली अविनाशी, विशाल, सुखदाता, अन्न प्रदान करने वाली देवमाता अदिति ( पृथिवी) की हम रक्षा के लिये आवाहन करते है ||२|| 


अच्छी तरह रक्षा करने वाली, पृथ्वी पर हमें सुख देने वाली, कुशल रखने बाली, छेद रहित सुदृढ़ नौका की भांति चढ़कर उसकी शरण में जाते हैं ॥३॥ 


अन्न की उत्पत्ति के लिए, उस पृथ्वी माता अथवा मातृभूमि का हम गुणगान करते हैं जिसके समीप ही विस्तृत आकाश है। वह पृथ्वी माता हमको तिगुना सुख प्रदान करे ॥४॥


अथर्ववेद का० ७ अ० १-सू० ६



विवेक

अनंत प्रेम

अनंत प्रज्ञा

Sunday, October 10, 2021

Miracles of Maa Durga- Part 2


पिछले जन्म की एक अपूर्व की कहानी जिस पर अष्टभुजा मां दुर्गा के चमत्कार और साधना से जुड़ा खूबसूरत प्रसंग है।


पिछले अंक में पूजा के पीछले जन्म में, उत्तराखंड के व्यापारी की कहानी आपने पढ़ी, उसी कड़ी का अगला भाग आज पोस्ट कर रहा। पिछला भाग आप मेरे ब्लाग में पढ़ सकते है।


PART-2


मेरे प्रश्न करते ही, पूजा जोर से शुउ ऊऊऊ की आवाज़ करती है। मैं उसे सुरक्षित करने की कमांड करता हूं। और फिर प्रश्न करता हु, फिर क्या होता है? उत्तर सुनके मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है।


पूजा- जैसे ही वो मुझे कुँए में फेकते है, कोई मुझे हाथो में पकड़ लेता है। 


विवेक- कौन पकड़ता है, दृश्य को अच्छे से देखो।


पूजा- कोई अष्टभुजा वाली देवी है, मुझे आठो भुजाओ से पकड़ के, ऊपर ले आती है, जैसे माँ बच्चे को पकड़ के। 


विवेक- कौन देवी है ये, कुआँ में गिरने के बाद पकड़ती है वो। 


पुजा- पानी मे गिरते साथ ही वो हाथ मुझे ऊपर उठाने लगता है। ये अष्टभुजा माँ काली है। 


विवेक- फिर क्या होता है।


पूजा- मुझे वो उठा के कुंआ के पास छोड़ देती है, मैं बच जाता हूं, मेरे लोग आ जाते है, मुझे वहा से बचाकर घर ले जाते है।


विवेक- फिर क्या होता है।


पूजा- अब मेरा मन धन और व्यापार से ऊब गया है, मेरा मन बार बार माँ का ही स्मरण में लगा रहता है। घर के पास ही एक मंदिर है, उसमे अष्टभुजा माँ काली को विशालकाय मूर्ति है। मै सुबह शाम यही जाप करता हूँ । एक सूती की धोती ही है, माला है, तिलक है। 


विवेक- व्यापार के क्या होता हैं, जो लोग तुम्हे मारते है वो कौन थे।


पूजा- अब कोई साहूकारी नही है, सब बच्चो को सौप दिया। जिह्नोंने मारा था उनसे भी कोई शिकवा नही। उनके कारण ही तो माँ की शरण में आया। सिर्फ मै और भगवती ही है। दिन रात सिर्फ उन्हीं का जाप चलता है।


विवेक- मृत्यु कैसे होती है।


पूजा- एक चारपाई है, निचे एक लौटा है, हाथ मे माला है, जाप चल रहा है। और प्राण निकल आते है।


विवेक- मृत्यु के बाद देखो सबक है।


पूजा- इस जन्म को मैंने माँ की सेवा के लिए ही चुना है, धन कमाने में इतना मसगुल हो गया था कि मुझे सेवा का ध्यान ही नही था। कुँआ की घटना से मुझे मेरे पथ याद आया।


विवेक- माँ से पूछो, वो कैसे प्रसन्न होती है।


पूजा- वो सच्चे हृदय से की गई पूजा से प्रसन्न होती है, जिसके हृदय में प्रेम होता है भगवती का उससे वो प्रसन्न होती है। मंत्र और यंत्र से नही, सच्चे भाव से वो प्रसन्न होती है। मनुष्य जीवन सीखने के लिए मिला है, इसको जितना अच्छे कार्य मे लगा पाओ अच्छा। 



आगे फिर दूसरे जन्म में मैं उसे ले जाता हूँ, इस सेशन में माँ का चमत्कार, वो कुँआ की घटना वाला मेरे लिए आश्चर्यजनक था, बहुत से लोगो के प्रसंग सुने थे, लेकिन सेशन के दौरान उस ऊर्जा को मैं महसूस कर पा रहा था। ऐसे और भी खूबसूरत अनुभव है, वक़्त रहा तो अगली बार लिखूंगा।


पिछला अंक पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक क्लिक करे।


https://www.grandmasterviveksharma.com/2021/10/miracles-of-maa-durga-from-my-akashic.html?m=1


©विवेक शर्मा

9937869363


( नोट- कहानी के सर्वाधिकार मेरे AKASHIC INTELLIGENCE ACCESS AIA के शोध किताब के लिए सुरक्षित है। आप इस कहानी को मेरे नाम, और लिंक के साथ ऐसे ही शेयर कर सकते है।)


विवेक

अनंत प्रेम

अनंत प्रज्ञा

क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना?

 क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना? क्या सच में भगवान राम ने की थी नवरात्रि की शुरूआत ? भागवत पुराण में शारदीय नवरात्र का महत्‍व बह...