Wednesday, February 17, 2021

PEACOCK FEATHERS REMEDIES


सभी दिव्यात्माओं को आत्मनमन, मोर पंख अपने आप में बहुत से रहस्य समेटे हुई है, उसके शक्तिशाली ऊर्जा को सही दिशा में प्रयोग करके हम बहुत से असाध्य कार्य सिद्ध कर सकते है, आज आपके सामने उसके अद्भुत प्रयोग दे रहा, गृह बाधा निवारण के लिए।

विवेक
ग्रह बाधा से मुक्ति
यदि आप पर कोई ग्रह अनिष्ट प्रभाव ले कर आया हो....आपको मंगल शनि या राहु केतु बार बार परेशान करते हों तो मोर पंख को 21 बार मंत्र सहित पानी के छीटे दीजिये और घर में या वाहन में या गद्दी पर स्थापित कीजिये..
कुछ प्रयोग निम्न हैं सूर्य की दशा से मुक्ति
************************************
रविवार के दिन नौ मोर पंख ले कर आयें पंख के नीचे रक्तबर्ण मेरून रंग का धागा बाँध लेँ एक थाली में पंखों के साथ नौ सुपारियाँ रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ये मंत्र पढ़ें ॐ सूर्याय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: दो नारियल सूर्य भगवान् को अर्पित करें लड्डुओं का प्रसाद चढ़ाएं
चंद्रमा की दशा से मुक्ति
************************
सोमवार के दिन आठ मोर पंख ले कर आयें पंख के नीचे सफेद रंग का धागा बाँध लेँ एक थाली में पंखों के साथ आठ सुपारियाँ रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ये मंत्र पढ़ें ॐ सोमाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: पांच पान के पत्ते चंद्रमा को अर्पित करें बर्फी का प्रसाद चढ़ाएं
मंगल की दशा से मुक्ति
********************
मंगलवार के दिन सात मोर पंख ले कर आयें पंख के नीचे लाल रंग का धागा बाँध लेँ एक थाली में पंखों के साथ सात सुपारियाँ रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ये मंत्र पढ़ें ॐ भू पुत्राय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: दो पीपल के पत्तों पर अक्षत रख कर मंगल ग्रह को अर्पित करें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं
बुद्ध की दशा से मुक्ति
*******************
बुद्धबार के दिन छ: मोर पंख ले कर आयें पंख के नीचे हरे रंग का धागा बाँध लेँ एक थाली में पंखों के साथ छ: सुपारियाँ रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ये मंत्र पढ़ें ॐ बुधाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: जामुन अथवा बेरिया बुद्ध ग्रह को अर्पित करें केले के पत्ते पर मीठी रोटी का प्रसाद चढ़ाएं
बृहस्पति की दशा से मुक्ति
*************************
बीरवार के दिन पांच मोर पंख ले कर आयें पंख के नीचे पीले रंग का धागा बाँध लेँ एक थाली में पंखों के साथ पांच सुपारियाँ रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ये मंत्र पढ़ें ॐ ब्रहस्पते नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: ग्यारह केले बृहस्पति देवता को अर्पित करें बेसन का प्रसाद बना कर चढ़ाएं
शुक्र की दशा से मुक्ति
********************
शुक्रवार के दिन चार मोर पंख ले कर आयें पंख के नीचे गुलाबी रंग का धागा बाँध लेँ एक थाली में पंखों के साथ चार सुपारियाँ रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ये मंत्र पढ़ें ॐ शुक्राय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: तीन मीठे पान शुक्र देवता को अर्पित करें गुड चने का प्रसाद बना कर चढ़ाएं
शनि की दशा से मुक्ति
*********************
शनिवार के दिन तीन मोर पंख ले कर आयें पंख के नीचे काले रंग का धागा बाँध लेँ एक थाली में पंखों के साथ तीन सुपारियाँ रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ये मंत्र पढ़ें ॐ शनैश्वराय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: तीन मिटटी के दिये तेल सहित शनि देवता को अर्पित करें गुलाबजामुन या प्रसाद बना कर चढ़ाएं
राहु की दशा से मुक्ति
**********************
शनिवार के दिन सूर्य उदय से पूर्व दो मोर पंख ले कर आयें पंख के नीचे भूरे रंग का धागा बाँध लेँ एक थाली में पंखों के साथ दो सुपारियाँ रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ये मंत्र पढ़ें ॐ राहवे नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: चौमुखा दिया जला कर राहु को अर्पित करें कोई भी मीठा प्रसाद बना कर चढ़ाएं
केतु की दशा से मुक्ति
**********************
शनिवार के दिन सूर्य अस्त होने के बाद एक मोर पंख ले कर आयें पंख के नीचे स्लेटी रंग का धागा बाँध लेँ एक थाली में पंख के साथ एक सुपारी रखें गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार ये मंत्र पढ़ें ॐ केतवे नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा: पानी के दो कलश भर कर केतु को अर्पित करें फलों का प्रसाद चढ़ाएं
विवेक
अनंत प्रेम
अनंत प्रज्ञा

MANTRA RAHSHYA

सभी दिव्यात्माओं को आत्मनमन, आपने हर मंत्र के बाद नमः, स्वाहा, फट आदि शब्दो का प्रयोग देखा होगा, आज इन्ही के रहस्य से जुड़ा ये लेख है।


मंत्र रहस्य
विवेक
मन्त्रो के अन्त से पल्लव, पताका आदि के नाम से जो सांकेतिक शब्द लगते है, वही साधक की चित्तवृत्ति को प्रभावित किया करते है। वे सांकेतिक शब्द ये है:-
1. नमः :-- शब्द साधक को विनयशीलता का भाव प्रदान करता है।अन्तःकरण को शान्त अवस्था में नमः शब्द का प्रयोग होता है।
2.स्वाहा :-- जो साधक यथाशक्ति अपनी शक्तियों का उपयोग परोपकार के लिए करता है। परोपकार रत साधक परहित के लिए अपने आपको स्वाहा कर देता है, वह अपने विरोधियों, निन्दकों की विरोधी, ईर्ष्यालु भावनाओं को निरस्त कर उन पर पूरा अधिकार पा लेता है।
3.वषट् :-- जिस मन्त्र के अन्त में वषट् लगा रहता है उसकी साधना करने वाले साधक के अन्तःकरण की उस वृत्ति का वषट् लक्ष्य कराता है जो अपने विरोधियों, शत्रुओं के अनिष्ट साधन में अथवा उनके प्राणहरण के लिए तत्पर रहता है।
4.वौषट् :-- साधक अपने शत्रुओं के हृदयो में जब परस्पर राग- द्वेष उत्पन्न कराने की प्रबल भावना रखता है तब उसे मन्त्र की साधना करनी चाहिए जिसके अन्त में वौषट् रहता है।
5. हूँ :- यह सांकेतिक बीज साधक के शत्रुओं का उच्चाटन कराने और उनके प्रति भयंकर क्रोध का भाव रखने का ज्ञापक है।
6. फट् :- साधक जब अपने शत्रुओं के प्रति शस्त्र प्रयोग करने का भाव रखता है तब वह उस मन्त्र की साधना करता है, जिसके अन्त में फट् रहता है।
उपर्युक्त सांकेतिक शब्दों का विस्तृत वर्णन उड्डीस तन्त्र में मिलता है और महानिर्वाण तन्त्र में इन्ही सांकेतिक शब्दों का प्रयोग अंग्न्यास और करन्यास के लिए किया गया है।तन्त्र शास्त्र के अतिरिक्त उपर्युक्त सांकेतिक शब्दों के प्रयोग वेद मन्त्रो में भी अधिकता से मिलते है।
विवेक
अनंत प्रेम
अनंत प्रज्ञा

THE INNER SOLAR SYSTEM


Atma namste dear divine soul, all the planet can be balance by balancing the chakra. There is a deep relation between them. Sharing a deep article, hope it will help u a lot.

Vivek
THE INNER SOLAR SYSTEM
The sun and moon are all known in the topic and tantrik thought as right and left eyes of the cosmic person and relates to the two peteal of Ajna chakra. They show our consciousness of masculine and feminine, or ida and pingala, or solar and lunar channel, or yin or yang.
Mercury is well known for ruler of speech and intellect, and is related to throat chakra.
Venus is related to love and and affection and is related to heart chakra. Mars rule the navel centre and drive passion. Jupiter rule the creative energy, or potential to expland, Saturn rule elimination. Rahu and ketu in their role of shadowing of sun and moon relate to ida and pingala.
The prana and life force energy moves into the six sign of zodiac from Aquarius to cancer. The ascending movement relates to inhalation and cooling energy.
The energy moving down follos from leo to Capricon, it can be called as solar half of the zodiac. It is related to exhalation and warming up the body.
The ancient vedic Yoga and solar religion of the entire ancient world speak of the resurrection of the sun out of darkness or building up of the circle of the sun. This is the process of taking our life force and intelligence, our soul or our inner sun, out of the cycle of ignorance, death, time and breath into the super consciousness and breathless stage.,
Vivek
Infinite love
Infinite wisdom.

QUANTUM ENTANGLEMENT, CONSCIOUSNESS AND INTERCONNECTEDNESS OF THE UNIVERSE

Atma namste dear divine souls, I would like to share a mysterious finding of quantum physics. A phenomenon called quantum entanglement.

Vivek

QUANTUM ENTANGLEMENT, CONSCIOUSNESS AND INTERCONNECTEDNESS OF THE UNIVERSE.
“Entanglement is so strange, Einstein famously called it spooky action at a distance. ”
This is not just a theory - experiments prove it!
It's possible to get two tiny particles and 'entangle' them. They then have opposite 'spins'.
When you entangle two particles, you can separate them out as far as you wish - let's say we separate them a billion billion light years apart.
The amazing thing is this...if I change the spin of one of the particles, the spin of the other particle billions and billions of light years away, changes INSTANTANEOUSLY!
Not at the speed of light, but instantly.
This is an incredible finding. Up to this time, science thought nothing can travel faster than the speed of light.
How We Could Be Connected To Everyone!
Or we can say, We all are one!
There is some kind of underlying way in which the whole universe can be connected. In some way, everything is connected to everything else and able to influence each other instantly.
So, if quantum phenomena is connected to consciousness, our consciousness could have an immediate effect on another person on the planet, or even on an alien on the other side of the universe, immediately.
This means, if you are 'entangled' or have a connection with someone else on the planet, and you send them compassion and loving kindness in your mind and heart, you could have an immediate positive effect on that person. They effortlessly transform in that moment.
That's why I always say, consciousness can create the reality, and it is necessary for us to remain always aware about our every though and action. A healer can bring a positive change in the universe. Be a medium of divine compassion.
Vivek
Infinite love
Infinite wisdom

BHADRAKALI STUTI

श्रीअर्जुन कृत श्री भद्रकाली स्तुति


जब महाभारत युद्ध अपनी चरम सिमा पर था। तब पांडवो को चिंतित देख *जगदगुरु परमात्मा श्री कृष्ण* ने सदा की भांति सभी पाण्डवो को श्री भगवती की शरण में जाने का आदेश दिया तब स्वयं श्री कृष्ण धर्मराजयुधिष्ठीर अर्जुन सहित~ *नलखेड़ा श्री बगलामुखी पीठ* नकुल सहदेव *माँ एकविरा जी बड़नगर* और भीमसेन जी *सातरुंडा माँकवलका जी* की साधना में रत हो गए। भगवती की शक्तियो ने अपने सभी साधको को दर्शन दिया और कहा युद्ध प्रारम्भ होने से पूर्व राजराजेश्वरी भद्रकाली के भी आपको दर्शन होंगे। युद्ध भूमि में अर्जुन को जब शत्रुओ की विशाल सेना देख कर भय व्याप्त होने लगा तब श्री कृष्ण ने गीता के माध्यम से ने पराम्बा राज राजेश्वरी की शरण में पूर्ण शरणागति की आज्ञा प्रदान करी ।
योगेश्वर श्री कृष्ण के वचनो से अर्जुन का मन स्थिर हो गया उसने कहा में युद्ध के लिये प्रस्तुत हूँ। हे माधव यदि अब आपकी आज्ञा हो युद्ध का शंखनाद किया जाये। तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा नही गुडाकेश अभी युद्ध के शंखनाद के प्रारम्भ के पूर्व हमारी इष्टदेवी अपने भक्तो की दुर्गती नाश करके पापियो का संहार करने वाली श्री भद्रकाली की शरण में चले उनका स्मरण कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करो। तब अर्जुन रथ से उतर कर पवित्र हो दोनों हाथ जोड़कर अपने भृकुटि विलास मात्र से चराचर जगद् को क्रियान्वित करने वाली भगवती की स्तुति करने लगे उनकी रोमावलिया पुलकित हो रही थी। नेत्रो में प्रेमाश्रु छलक रहे थे । और कण्ठ रुंधा जा रहा था ।


~ अर्जुन उवाच ~

नमस्ते सिद्ध सेनानी , आर्ये मन्दर वासिनी। कुमारी काली कपाली कपिलै कृष्ण पिंगले।।
भद्रकाली नमस्तुभ्यं महाकाली नमोस्तुते। चण्डी चण्डे नमस्तुभ्यं तारिणी वर वर्णिनि ।।
कात्यायनि महाभागे कराली विजये जये। शिखि पिच्छ ध्वज धरे नाना भरण भूषिते।।
अटूट शूल प्रहरणे खड्ग खेटक धारिणी। गोपेन्द्रस्यानुजे ज्येष्ठे नन्द गोप कुलोद्भवे।।
महिषासृक् प्रिये नित्ये कौशिकी पीत वासिनी। अट्टहासे कोक मुखे नमस्तेस्तु रणप्रिये।।
उमे शाकम्भरी श्वेते कृष्णे कैटभ नाशिनी । हिरण्याक्षी विरुपाक्षि सुधारात्रि नमोस्तुते।।
वेद श्रुति महापुण्ये ब्रह्मण्ये जातवेदसी। जम्बू कटक चैत्येषु नित्यं सन्निहितालये।।
त्वं ब्रह्म विद्यानां महानिद्रा च देहिनां। स्कंदमातर्भगवती दुर्गे कान्तार वासिनी।।
स्वाहाकार स्वधा चैव कला काष्ठा सरस्वती । सावित्री वेद माता च तथा वेदांत उच्चते।।
स्तुतासि त्वं महादेवी विशुद्धेनान्तरामना । जयो भवतु में नित्यं त्वद्प्रसादात् रणाजीरे।।
कान्तार भय दुर्गेषु भक्तानां चालयेषु च। नित्यं वसति पाताले युद्धे जयसी दानवान ।।
त्वं जम्भिनी मोहिनी च माया ह्रीं श्रीस्ततेव् च।सन्ध्या प्रभावती चैव सावित्री जननी तथा ।।
तुष्टि पुष्टी धृति दीप्ती चन्द्रादित्य विवर्धिनी।भूतिर्भूति मतां सौख्यः विक्ष्यसे सिद्ध चारणे।।

अर्जुन की स्तुति से प्रसन्न होकर *जगदम्बा श्रीमहादुर्गा* आकाश में प्रगट हो गयी और अर्जुन को कहा "
हे पांडुनन्दन वत्स कृष्ण और अर्जुन तुम और कृष्ण साधारण मानव नही हो तुम दोनों ने मेरी ही आज्ञा से इन दुष्टो का विनाश करके पृथ्वी का भार उतारने के लिये ही शरीर धारण किया हे । तुम दोनों नर, नारायण , हो। तुम दोनों ने पूर्व जन्म में भी विशाला क्षेत्र【बद्रीविशाल】 क्षेत्र में मेरा बहूत तप करके मेरी अनन्य भक्ति के द्वारा मुझे पहले ही प्राप्त कर चुके हो। और तुम दोनों ने मेरी आज्ञा से ही भूमि का भार उतारने के लिये ही अवतार लिया हे। तुम्हे अधिक तप की आवश्यकता नही हे। और इस कार्य को पूर्ण कर के तुम दोनों मुझे पुनः प्राप्त कर लोगे पुनः मेरी साधना तप भक्ति तुमको प्राप्त होगी इसमें कोई भी सन्देह नही हे। और मेरी कृपा होने के कारण यह कोरव यौद्धा कौरव सेना और नारायणी सेना आदि तो बहुत ही तुच्छ हे । अगर सभी देवताओ को लेकर देवराजइंद्र भी युद्ध करने आ जाये साक्षात् वो भी तुम दोनों को युद्ध में परास्त नही कर सकता। तुम दोनों बस निमित्त बन जाओ , में स्वयं ही तुम समस्त वीरो के अन्तःकरण में विराजित हो कर इन दुष्ट पापियो का संहार करुँगी। और भगवती भद्रकाली उसी क्षण कृष्णार्जुन को वर विजय् का वर देकर अंतर्ध्यान हो गयी।

Tuesday, February 16, 2021

NAVARN MANTRA RAHASHYA


सभी दिव्यात्माओं को आत्मनमन, नवार्ण की मंत्र की ध्यान साधना हमने की, उसी क्रम में एक और अद्धभूत प्रयोग सर्व कार्यसिद्धि के लिए आप से शेयर कर रहा, इसे आप आज से चालू कर सकते है।

विवेक
नवार्ण-मन्त्रः- “ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।।”
‘ऐं’ – बीजमादीन्दु – समान – दीप्तिम् । ‘ह्रीं’ सूर्य – तेजो – द्युतिं द्वितीयम् ।।
‘क्लीं’ - मूर्तिः वैश्वानर – तुल्य – रुपम् । तृतीयमानन्द – सुखाय चिन्त्यम् ।।१
‘चां’ शुद्ध – जाम्बु – वत् – कान्ति – तुर्यम् । ‘मुं’ पञ्चमं रक्त – तरं प्रकल्पयम् ।।
‘डां’ षष्ठमुग्रार्ति – हरं सु – नीलम् । ‘यैं’ सप्तमं कृष्ण – तरं रिपुघ्नम् ।।२
‘विं’ पाण्डुरं चाष्टममादि – सिद्धिम् । ‘चें’ धूम्र – वर्णं नवमं विशालम् ।।
एतानि बीजानि नवात्मकस्य । जपेत् प्रद्युः सकल – कार्य – सिद्धिम् ।।३
विधिः- सकल कार्य की सिद्धि – सफलता हेतु, लक्ष्मी – प्राप्त्यर्थ या किसी कार्य में विघ्न निवारण के लिए उक्त अमोघ प्रयोग है।
उक्त ३ श्लोक का कम-से-कम १०८ पाठ नित्य प्रातः – सायं, घृत – दीपक के सामने, रक्त – आसन पर बैठकर, २१ दिनों तक करें।
यह साधना शुक्ल पक्ष अष्टमी, नवमी या चौदस से अथवा किसी भी शुभ दिन से प्रारम्भ की जा सकती है।
विवेक
अनंत प्रेम
अनंत प्रज्ञा

PSYCHOLOGICAL TRICKS THAT WILL GIVE YOU ADVANTAGE IN SOCIAL LIFE


PSYCHOLOGICAL TRICKS THAT WILL GIVE YOU ADVANTAGE IN SOCIAL LIFE

Human psychology apparently seems extremely complicated. You might often find yourself in situations where you can’t understand how to deal with things.
We can’t read others’ minds too and hence decipher what others are thinking and how others might react.
This makes our life look like a mysterious puzzle. But the truth is, these seemingly complicated actions are results of chain reactions of certain simple things. If you can understand certain basic problems, the rest of the equations wouldn’t be too tough to handle.
Like language, the mind has its own grammar and own set of rules. There’s a particular pattern. You need to understand this language and apply it to our advantage.
This will make you psychologically powerful and it will be then easier for you to communicate with others. Using powerful mental tools, you can become more socially acceptable, you can do well in interviews and get the best of everything and everyone.
The tricks are very simple and effective.
You should use these for your own benefit.
(1) BE CONFIDENT; DON’T FEEL NERVOUS:
Always be confident. People try to take advantage of those who get nervous. Even if there are situations which make you feel nervous, stay calm.
Taking deep breaths and continuously telling yourself, ‘it’s okay, things will be fine’ boosts confidence. Chewing gum helps too.
It relaxes the stress of the jaws and diverts your mind away from the anxiety. Others around you will find you strong and will not know of your weakness.
(2) SILENCE IS THE KEY:
Sometimes, silence is the best way to interact with people. Silence speaks a lot more than words. If you are angry at someone, stay silent. The person will understand. After asking a question, stay silent. Generally, people don’t answer fully.
Keep an eye contact with the person and the person will keep on explaining because you are silent and you aren’t reacting; they will feel that they have not expressed themselves well. Soon, you will get the required information.
(3) IGNORANCE IS THE BEST POLICY:
If you feel someone is ill-treating you or demeaning you, the best policy is to ignore them. Human beings are social beings. They always expect other people to react.
Nobody likes talking to a wall. When people try to pull you down, be that wall for them.
They will keep on hurting you or demeaning if and when they will see that they can’t break you, they will eventually get tired and stop. In most cases, they will accept their guilt, too.
(4) DON’T LOSE YOUR COOL:
Always stay calm. Even if the other person screams at you, don’t reply. Maintain your modesty. Let the person say all the dirty, humiliating words.
When a person screams in fits of anger, they tend to spell out things going on their subconscious self. You will also get to know their dark thoughts too. Later, you might even use them to your advantage.
(5) INTELLECT ATTRACTS:
People admire intellectuals. Keep on honing your intellect. Be the smart one the group. The more you learn and upgrade yourself, the more you become better than others around you.
This will help you earn a respectable position. Others will look up to you and even approach you for advice.
(6) BE A GOOD LISTENER:
Listen to others carefully. This will help you gain trust over others. A good listener is always the secret-keeper. Everyone wants someone who will listen to them patiently.
Be that secret-keeper for all. Now you know how this can help you!
(7) BE A GOOD OBSERVER:
Want to know who’s crushing on whom? Or who hates whom? Be the observer. Look into their eyes and their reactions.
People tend to laugh looking at the person they like or they wish to get close to. When people don’t like someone, they tend to avoid or remain silent.
(8) DON’T REVEAL YOUR ENMITY:
It’s okay if you don’t like someone. But don’t express that in public. Don’t flash all of your cards at one go.

क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना?

 क्या भगवान राम ने भी की थी तांत्रिक उपासना? क्या सच में भगवान राम ने की थी नवरात्रि की शुरूआत ? भागवत पुराण में शारदीय नवरात्र का महत्‍व बह...